'क्या अब माफी मांगेंगे CM सिद्दरमैया?', बीजेपी ने उठाई मांग; कोविड वैक्सीन पर दिया था विवादित बयान
CM Siddaramaiah on Covid Vaccine कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के कोविड वैक्सीन को हार्ट अटैक का कारण बताने वाले बयान पर विवाद गहरा गया है। विशेषज्ञ पैनल ने इस दावे को खारिज कर दिया है जिसके बाद बीजेपी ने सिद्दरमैया से माफी की मांग की है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी सिद्दरमैया के बयान की निंदा करते हुए माफी मांगने की बात कही है।
पीटीआई, बेंगलुरु। कोरोना महामारी एक बार फिर सियासी गलियारों में सुर्खियां बटोर रही है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कोविड वैक्सीन को बढ़ते हार्ट अटैक का कारण बताया, जिसे एक्सपर्ट पैनल ने पूरी तरह खारिज कर दिया। वहीं, अब बीजेपी ने सीएम सिद्दरमैया से माफी की मांग की है।
सीएम सिद्दरमैया ने कर्नाटक और खासकर हासन में दिल का दौरा पड़ने की वजह कोविड वैक्सीन को बताया था, जिसपर बीजेपी मुखर हो गई है।
पैनल ने खारिज किया दावा
सीएम सिद्दरमैया के बयान के बाद सरकार ने एक पैनल का गठन किया था, जिसमें इन दांवों को सिरे से खारिज कर दिया है। पैनल का कहना है कि कोविड वैक्सीन से दिल का दौरा पड़ने का कोई सबूत नहीं मिला है। पैनल की रिपोर्ट सामने आने के बाद बीजेपी ने सीएम सिद्दरमैया से माफी मांगने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- क्या कोरोना वैक्सीन के बाद बढ़ गए हार्ट अटैक के मामले? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई सच्चाई
केंद्रीय मंत्री ने बोला हमला
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरमैया को गैर-जिम्मेदार करार देते हुए कहा ICMR (Indian Council of Medical Research), NCDC (National Centre for Disease Control) और दिल्ली एम्स जैसे संस्थानों ने इस मामले की जांच की और अपनी रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का कोविड वैक्सीन से कोई ताल्लुक नहीं है।
प्रह्लाद जोशी के अनुसार,
सिद्दरमैया लगातार वैक्सीन पर सवाल खड़े रहे हैं क्योंकि वैक्सीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बनी थीं। उन्हें लगा कोरोना महामारी पीएम मोदी को गहरा सियासी अघात पहुंचाएगा। लोग मुश्किलों का सामना करेंगे और पीएम मोदी के खिलाफ खड़े हो जाएंगे। मगर पीएम मोदी ने कोरोना महामारी को संवेदनशीलता और अधिक देखभाल के साथ हैंडल किया।
सीएम से की माफी की मांग
प्रह्लाद जोशी ने कहा, "पैनल ने साफ कहा है कि हार्ट अटैक कोविड वैक्सीन की वजह से नहीं आ रहे हैं। क्या अब सिद्दरमैया माफी मांगेंगे? मैं उनके बयान की कड़ी निंदा करता हूं।"
Hubballi, Karnataka: On Karnataka CM Siddaramaiah's statement, Union Minister Pralhad Joshi says, "It is most irresponsible statement of Siddaramaiah..." pic.twitter.com/8PIQ6DbCHd
— IANS (@ians_india) July 6, 2025
बीजेपी प्रवक्ता ने भी उठाई आवाज
बीजेपी के प्रवक्ता डॉक्टर सीएन अश्वत नारायण ने भी सिद्दरमैया की आलोचना की है। नारायण ने कहा-
वो बिना किसी ठोस सबूत के उस वैक्सीन पर सवाल उठा रहे हैं, जिसने लाखों लोगों की जान बचाई है। मुख्यमंत्री को लोगों के बीच गलत जानकारी फैलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने हाल ही में हासन जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि केंद्र सरकार ने जल्दबाजी में कोविड वैक्सीन को हरी झंडी दिखा दी। इसी वैक्सीन की वजह से अब हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल का दौरा पड़ने से कई लोगों की मौत हो चुकी है और इसके पीछे की वजह कोविड वैक्सीन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।