'भाजपा की हार तय, चाहे गिरफ्तार हो जाएं सभी 'आप' प्रत्याशी'
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है। केजरीवाल का कहना है कि भाजपा हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसके बावजूद वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत नहीं पाएगी।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है। केजरीवाल का कहना है कि भाजपा हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसके बावजूद वो दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत नहीं पाएगी।
दिल्ली में शनिवार को विधानसभा चुनाव हैं, जिसके लिए प्रचार भी समाप्त हो चुका है। लेकिन केजरीवाल ने आशंका जताई है कि भाजपा उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रही है। उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'भाजपा हमें बदनाम करने की आज पूरी कोशिश कर रही है। हमारी टोपी लगाकर, मेरी फोटो लगाकर गलत काम करेंगे। पर सच सच होता है। जनता सब समझती है।'
तमाम मीडिया सर्वे में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है। केजरीवाल का भी मामना है कि अब उनकी जीत पक्की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भाजपा वालों, आप तंत्र का दुरूपयोग करके हमारे सारे कैंडिडेट्स को गिरफ्तार कर लो, फिर भी आपकी हार निश्चित है।'
बता दें कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया जा सकता है। बस्सी का कहना है कि शराब की जो बोतलें मिली थीं, वो नरेश बाल्यान की ही थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।