Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी और राजस्थान में भाजपा को अधिकतम सीटें मिलने का अनुमान

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Apr 2014 01:32 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अधिकतम सीटें मिल रही हैं जबकि हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर है। यह बात गुरुवार को एक जनमत सर्वेक्षण की रिपोर्ट में कही गई है। सीएनएन-आइबीएन और द वीक के सर्वेक्षण जिसे लोकनीति व सीएसडीएस ने किया है

    नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अधिकतम सीटें मिल रही हैं जबकि हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर है। यह बात गुरुवार को एक जनमत सर्वेक्षण की रिपोर्ट में कही गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनएन-आइबीएन और द वीक के सर्वेक्षण जिसे लोकनीति व सीएसडीएस ने किया है, भाजपा और सहयोगी अपना दल उत्तर प्रदेश के 80 में से 42 से 50 सीटें जीत सकते हैं। सर्वे में कहा गया है कि प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं। इसके बाद राहुल गांधी हैं। कहा गया है कि समाजवादी पार्टी 11 से 17 और बहुजन समाज पार्टी 10 से 16 सीटें जीत सकती है। कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को मात्र 4 से 8 सीटें मिलने की बात कही गई है। सर्वे में कहा गया है कि राजस्थान में भाजपा 21 से 25 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं। दिल्ली में भाजपा के लिए तीन से चार सीटों की भविष्यवाणी की गई है जबकि आप को 2 से 3 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। कहा गया है कि कांग्रेस को एक सीट पर संतोष करना होगा।

    पढ़ें : गुजरात-मप्र में कांग्रेस का सफाया करेगी भाजपा