Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसूनी बारिश से पूरी तरह भर गया बीसलपुर बांध, ग्रामीणों को किया गया सतर्क; नदी किनारे नहीं जाने की चेतावनी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:18 PM (IST)

    राजस्थान के प्रमुख जलस्रोत बीसलपुर बांध इस साल मानसून की शुरुआती बारिश में ही अपनी पूर्ण भराव क्षमता के करीब पहुँच गया है। जलस्तर बढ़ने पर बनास नदी से जुड़े गांवों में मुनादी कराई गई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार जलस्तर अधिकतम बनाए रखा जाएगा और आवक के अनुसार पानी छोड़ा जाएगा।

    Hero Image
    पानी की आवक के अनुरूप गेट खोलकर जल निकासी की जाएगी (फोटो: जेएनएन)

    जेएनएन, अजमेर। राजस्थान के प्रमुख जलस्रोत बीसलपुर बांध ने इस वर्ष मानसून की शुरुआती बारिश में ही अपनी पूर्ण भराव क्षमता 315.50 मीटर को लगभग छू लिया है। गुरुवार सुबह 10 बजे बांध का जलस्तर 315.49 मीटर दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बनास नदी से जुड़े 68 गांवों में पानी की निकासी को लेकर मुनादी कराई गई है और ग्रामीणों को सतर्क किया गया है कि वे नदी किनारे न जाएं। जल संसाधन विभाग के अनुसार, बांध का जलस्तर अधिकतम 315.50 मीटर तक बनाए रखा जाएगा। जैसे-जैसे पानी की आवक होगी, उसी अनुरूप गेट खोलकर जल निकासी की जाएगी।

    इस बार डेढ़ माह पहले भरा बांध

    बांध के स्रोत त्रिवेणी पर इस समय 2.90 मीटर ऊंची चादर चल रही है, जिसे ध्यान में रखकर पानी छोड़ा जाएगा। जल निकासी की प्रक्रिया के शुभारंभ अवसर पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र गुर्जर, अजमेर कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

    पिछले वर्ष बीसलपुर बांध 6 सितंबर को ओवरफ्लो हुआ था, जबकि इस वर्ष 24 जुलाई को ही यह पूरी तरह भर चुका है। यानी इस बार बांध लगभग डेढ़ माह पहले ही भर गया है। अधिकारियों के अनुसार, बीसलपुर से जुड़े अजमेर, जयपुर और टोंक जिलों में अब अगले दो वर्षों तक पेयजल संकट नहीं होगा।

    30 जुलाई से शुरू होगा भंडारण

    • बीसलपुर से 90 किलोमीटर दूर स्थित ईसरदा बांध में इस बार पहली बार ओवरफ्लो जल का संग्रहण किया जाएगा। हालांकि अभी ईसरदा में जल भंडारण शुरू नहीं हुआ है, लेकिन जल संसाधन विभाग के अनुसार, 30 जुलाई से संग्रहण प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
    • मुख्य अभियंता (जनरल) भुवन भास्कर ने बताया कि बीसलपुर से पानी ईसरदा तक पहुंचने में करीब 14 घंटे लगेंगे। जब तक संग्रहण शुरू नहीं होता, तब तक यह पानी निकलकर बहता रहेगा। ईसरदा बांध से दौसा जिले के 1000 से अधिक गांवों और सवाई माधोपुर के 177 गांवों में पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
    • जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने बांध के भरने पर खुशी जताई है और कहा कि “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर इंद्रदेव की विशेष कृपा है, जिसके चलते प्रदेश के प्रमुख जलस्रोत भरने की स्थिति में हैं।” उन्होंने बताया कि इस वर्ष रामसेतु लिंक परियोजना के अंतर्गत भी अनेक बांधों को जलापूर्ति की जा रही है। इससे आगामी दिनों में प्रदेश में पेयजल की कोई कमी नहीं रहेगी।

    यह भी पढ़ें- Rewari में दूषित पानी को रोकने के लिए बना रैंप तोड़ा, टेंशन में आए इलाके के लोग; MLA पर भड़के थे मंत्री