Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rewari में दूषित पानी को रोकने के लिए बना रैंप तोड़ा, टेंशन में आए इलाके के लोग; MLA पर भड़के थे मंत्री

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 10:13 AM (IST)

    रेवाड़ी में भिवाड़ी से आने वाले दूषित पानी को रोकने के लिए बने रैंप को तोड़ दिया गया है जिससे धारूहेड़ा में फिर से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। पहले भी इसे तोड़ने की कोशिश हुई थी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने इसी रैंप को तोड़ने की कोशिश पर तिजारा के विधायक बाबा बालक नाथ पर नाराजगी जताई थी।

    Hero Image
    भिवाड़ी से आने वाले दूषित पानी को रोकने के लिए बने रैंप को तोड़ा। जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। भिवाड़ी से आने वाले दूषित पानी को रोकने के लिए बनाया गया रैंप तोड़ दिया। धारूहेड़ा में फिर से वर्षा के पानी के साथ दूषित पानी घुस गया है। 

    बताया गया कि राजस्थान की तरफ से करीब डेढ़ साल पहले भी तोड़ने की कोशिश हुई थी। पिछले माह 14 जून को रेवाड़ी में धन्यवाद रैली करने आए सीएम नायब सैनी के सामने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह इसी रैंप को तोड़ने की कोशिश पर तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ पर भड़क गए थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, 29 जुलाई 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे से एक दिन पहले रेवाड़ी प्रशासन ने रैंप बनवाया था। रैंप बनने के बाद धारूहेड़ा के लोगों को दूषित पानी के जलभराव से राहत मिल गई थी।

    बताया गया कि 10 दिन पहले ही इसी दूषित पानी के मुद्दे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के बीच स्थाई समाधान को लेकर चर्चा हुई थी।