Biparjoy Cyclone Video: गुजरात में आफत ला रहा बिपरजॉय, कई गांवों में कटी बिजली; समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें
Biparjoy Cyclone in Gujarat गुजरात के तट से केवल 150 किलोमीटर दूर बिपरजॉय तूफान अभी से अपना कहर दिखाने लगा है। चक्रवाती तूफान के असर के चलते गोमती घाट डूब गया है और गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Biparjoy Cyclone in Gujarat चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात तट से अब तकरीबन 150 किलोमीटर दूरी पर है। गुजरात में तूफान आने से पहले ही इसके तबाही के दृश्य दिखने लगे हैं। तूफान के चलते गुजरात के कई इलाकों में भूस्खलन के साथ-साथ भारी बारिश हो रही है।
वहीं, समुद्र में उठ रहीं तेज लहरों के कारण गोमती घाट डूब गया है और द्वारकाधीश मंदिर परिसर में भी पानी घुस गया है।
तूफान 145 किमी की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और लोगों को घरों के अंदर ही रहने की हिदायत दी गई है। कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आइए, 10 प्वाइंट में जानें बिपरजॉय तूफान को लेकर ताजा अपडेट।
- चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 145 किमी की रफ्तार से गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है और अब केवल 150 किमी की दूरी पर है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आशंका जताई है कि तूफान शाम 4 से 8 बजे के बीच मांडवी, सौराष्ट्र और कच्छ और आसपास के तटों से टकराएगा।
- तूफान को लेकर मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गुजरात के सबसे प्रसिद्ध मंदिर द्वारकाधीश और सोमनाथ मंदिर भी आज बंद रखे गए।
- बिपरजॉय को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा NDRF की 18 और SDRF की 12 टीमें तैनात की गई हैं। बचाव टीमों ने अब तक 8 जिलों से करीब एक लाख लोगों को प्रभावित इलाकों से हटाने का काम किया है। खराब स्थिति में लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी टीमें तैनात की गई हैं।
- गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने चक्रवाती तूफान से होने वाले संभावित खतरों की समीक्षा के लिए आज द्वारका के साथ-साथ गोमती घाटों के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया।
#WATCH | Massive waves lash Valsad seafront as cyclone 'Biparjoy' is expected to hit Gujarat coast in a few hours. pic.twitter.com/W949aNIsAZ
— ANI (@ANI) June 15, 2023
#WATCH | Gujarat Home Minister Harsh Sanghavi reviews the situation at Gomti Ghat of Dwarka, as 'Biparjoy' approaches Gujarat coast to make landfall today evening. pic.twitter.com/S5cP3TV2On
— ANI (@ANI) June 15, 2023
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।