Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीकानेर में क्रिसमस पर मतांतरण का आरोप, हिरासत में लिए गए 35 लोग

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 11:31 PM (IST)

    राजस्थान के बीकानेर जिले के मोमासर गांव में क्रिसमस के दिन मतांतरण कराने का प्रयास किया गया। पुलिस ने 35 लोगों को हिरासत में लिया है। बजरंग दल और विश् ...और पढ़ें

    Hero Image

    बीकानेर के मोमासर गांव में मतांतरण का आरोप

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले के मोमासर गांव में गुरुवार को क्रिसमस के दिन कथित तौर पर मतांतरण कराने का प्रयास किया गया। पुलिस ने 35 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

    बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने एक घर में छापा मारा, जहां हिंदू समाज के लगभग चार दर्जन लोगों को उपचार के नाम पर एकत्रित किया गया था।

    इन लोगों को लालच दिया गया कि यदि वे मतांतरण कर ईसाई धर्म अपनाते हैं, तो उन्हें नि:शुल्क इलाज मिलेगा, जिससे वे कभी बीमार नहीं होंगे।

    बीकानेर के मोमासर गांव में मतांतरण का आरोप

    पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने ले जाया गया, जहां शाम तक पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों में से आधा दर्जन स्थानीय निवासी थे, जबकि अन्य आसपास के जिलों से मोमासर गांव आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि इस गांव में पहले भी मतांतरण के प्रयास की घटनाएं सामने आई थीं।

    मुफ्त इलाज का लालच देकर मतांतरण का आरोप

    स्कूल संचालक से मारपीटराजस्थान के नागौर में गुरुवार सुबह क्रिसमस दिवस पर कार्यक्रम के दौरान करीब एक दर्जन लोगों ने निजी स्कूल संचालक के साथ मारपीट की।

    शिक्षकों के साथ धक्कामुक्की करते हुए विद्यार्थियों को जबरन स्कूल से बाहर निकाल दिया गया। यह मामला नागौर शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल का है।

    स्कूल के निदेशक शैतानाराम ने बताया कि स्कूल में क्रिसमस दिवस समारोह मनाने की तैयारी चल रही थी, तभी कुछ लोगों ने पहुंचकर तोड़फोड़ और मारपीट की।

    कोतवाली पुलिस थाना अधिकारी वेदपाल ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।