Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter list verification: 42 लाख मतदाता अपने पतों पर नहीं मिले, चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट को लेकर क्या कहा?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:56 AM (IST)

    चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में लगभग 42 लाख मतदाता अपने पतों पर नहीं मिले और 7.50 लाख से अधिक मतदाताओं ने कई स्थानों पर नाम दर्ज कराया है। राज्य की मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में 7.90 करोड़ में से 95.92 प्रतिशत मतदाता शामिल हैं। आयोग बूथ स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है।

    Hero Image
    बिहार में लगभग 42 लाख मतदाता अपने पतों पर नहीं मिले: चुनवा आयोग।(फोटो सोर्स: जागरण ग्राफिक्स)

    पीटीआई, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि बिहार में लगभग 42 लाख मतदाता अपने पतों पर नहीं मिले, जबकि 7.50 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने कई स्थानों पर अपना नाम दर्ज कराया है।

    राज्य की मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण में लगभग 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 95.92 प्रतिशत मतदाताओं को शामिल किया जा चुका है। इस प्रक्रिया के लिए अभी छह दिन और बाकी हैं।

    प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचने का किया जा रहा प्रयास: चुनाव आयोग

    चुनाव आयोग ने कहा है कि वह अपने बूथ स्तरीय अधिकारियों और राजनीतिक दलों के एजेंटों के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगस्त में प्रकाशित होने वाली मसौदा मतदाता सूची से कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणना प्रपत्र भरने के लिए छह दिन और शेष होने के साथ चुनाव आयोग ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि शेष लगभग 32 लाख मतदाताओं को मसौदा सूची में जोड़ा जाए। 

    यह भी पढ़ें- संसद के मानसून सत्र में गूंजेगा बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का मुद्दा, इंडी गठबंधन का क्या है प्लान?

    comedy show banner
    comedy show banner