Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में SIR के बाद चुनाव आयोग जारी करेगा नया वोटर कार्ड, 30 सितंबर को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 10:07 PM (IST)

    बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के बाद चुनाव आयोग नया वोटर कार्ड जारी करने की योजना बना रहा है। अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित होगी। राजनीतिक दलों और निर्वाचकों ने नाम हटाने के लिए सबसे अधिक आपत्तियां दर्ज कराई हैं। पहली बार मतदाता बनने के लिए लगभग 15.32 लाख लोगों ने आवेदन किया है।

    Hero Image
    बिहार में एसआईआर के बाद चुनाव आयोग जारी करेगा नया वोटर कार्ड (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची को लेकर चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण (SIR) के बाद जिन मतदाताओं के नाम अंतिम मतदाता सूची में दर्ज होंगे, उन सभी को चुनाव अब एक नया वोटर कार्ड जारी करेगी।

    चुनाव आयोग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला अंतिम मतदाता सूची के सामने आने और उनमें मतदाताओं की ओर से मुहैया कराए गए फोटो की स्थिति को देखते के बाद लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 सितंबर को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन

    आयोग के मुताबिक अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को होगा। इस बीच एसआइआर के तहत तैयार की गई ड्राफ्ट मतदाता सूची पर दावे-आपत्तियों को लेकर दी गई समयसीमा एक सितंबर यानी सोमवार को पांच बजे तक खत्म हो रही है।

    इससे पूर्व आयोग ने एक अगस्त से 31 अगस्त सुबह दस बजे तक मिली दावे-आपत्तियों को लेकर जो ब्योरा जारी किया है, उनमें ड्राफ्ट सूची में नाम जुड़वाने की जगह सूची से नाम हटाने के लिए सबसे अधिक आपत्तियां की गई है।

    चौंकाने वाली बात आई सामने

    चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें राजनीतिक दल भी शामिल है। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त सुबह दस बजे तक राजनीतिक दलों में से सीपीआइ (एमएल ) व आरजेड़ी ने कुल 128 आपत्ति दर्ज कराई है। इनमें 103 आपत्तियां नाम हटाने के लिए दर्ज कराई गई है, जबकि नाम जोड़ने के लिए सिर्फ 25 आपत्तियां ही दी गई है।

    वहीं निर्वाचकों की ओर से करीब 2.40 लाख आपत्तियां दर्ज कराई गई है, इनमें 2.07 लाख आपत्तियां नाम हटाने के लिए है जबकि नाम जोड़ने के सिर्फ 33 हजार ही की गई है। इनमें से चुनाव आयोग ने 38 हजार आपत्तियों को निस्तारण भी कर दिया है।

    कितने लोगों ने किया आवेदन

    आयोग के मुताबिक बिहार में नए मतदाता बनने के लिए भी मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक करीब 15.32 लाख लोगों ने पहली बार मतदाता बनने के लिए आवेदन किया है।

    81 हजार आवेदन निस्तारित

    इनमें अधिकांश अक्टूबर 2025 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले है। इनमें से भी 81 हजार आवेदनों को आयोग ने निस्तारित कर दिया है। गौरतलब है कि आयोग ने एसआइआर शुरू होने के साथ ही मतदाताओं को नए वोटर कार्ड देने की योजना बनाई थी।

    VP Election: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA सांसदों के साथ डिनर करेंगे PM मोदी, 9 सितंबर को होगा मतदान

    comedy show banner