Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VP Election: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA सांसदों के साथ डिनर करेंगे PM मोदी, 9 सितंबर को होगा मतदान

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 08:02 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक दिन ...और पढ़ें

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA सांसदों के साथ डिनर करेंगे PM मोदी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ सितंबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे, जो नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले है।

    एक वरिष्ठ एनडीए नेता ने रविवार को बताया, ''प्रधानमंत्री मोदी उपराष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर राजग सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। इस प्रकार की बातचीत हमेशा एकता को मजबूत करने और गठबंधन के भीतर संबंधों को प्रगाढ़ करने में सहायक रही है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेता ने कहा, ''जबकि हमारे उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को सभी राजग सहयोगियों का पूरा समर्थन प्राप्त है। यह रात्रिभोज मतदान के दौरान सांसदों के बीच पूर्ण समन्वय और एकता सुनिश्चित करने में मदद करेगा।''

    NDA ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया

    चुनाव एकल स्थानांतरित मत के माध्यम से अनुपातात्मक प्रतिनिधित्व की प्रणाली के तहत आयोजित किया जाएगा। निर्वाचित घोषित होने के लिए एक उम्मीदवार को डाले गए वैध मतों का 50 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करना होगा। राजग ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रपुरम पोनुसामी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो तमिलनाडु से हैं।

    विपक्ष ने जस्टिस रेड्डी ने पर लगाया दांव

    विपक्ष ने तेलंगाना से पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस रेड्डी को अपना संयुक्त उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किया है। सीपी राधाकृष्णन, जो 31 जुलाई, 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं, पहले झारखंड, तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उप राज्यपाल के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

    (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- लोकतंत्र में क्यों खास है उपराष्ट्रपति चुनाव? वोटिंग प्रोसेस से लेकर उम्मीदवारों की योग्यता तक; पढ़ें VP इलेक्शन की ABCD