Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Train Accident: कहीं साजिश की शिकार तो नहीं हुई नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस? जांच में कई जगह टूटी मिली पटरियां

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 11:42 AM (IST)

    Bihar Train Accident दानापुर रेल मंडल के पटना-डीडीयू रेलखंड पर रघुनाथपुर स्टेशन के समीप डुमरांव और बिहिया के बीच आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार की रात दस बजे के आसपास डिरेल हो गई। जांच के बाद यह बात सामने आ रही है कि कई जगहों पर पटरियां टूटी हुई थी। यह जानकारी सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

    Hero Image
    Bihar Train Accident: , बक्सर से ट्रेन चलने के नौ मिनट बाद ट्रेन पटरी से उतर गई।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। Bihar Train Accident। बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के करीब कामाख्या नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन (North East Express Train) अचानक पटरी से उतर गई। इस रेल हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, 75 लोग घायल हो गए। ट्रेन की 21 बोगियां बेपटरी हो गई और दो मेन और दो लूप लाइन मिलकर सभी चार ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रेल हादसे की वजह की सटीक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन क्या इस हादसे को लेकर साजिश रची गई थी? ये सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कई जगहों पर पटरियां टूटी हुई मिली। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अधिकारियों ने यह नहीं कहा कि पटरियां टूटने से ही यह हादसा हुआ है।

    पटरियों में खराबी के कारण पटरियों से उतरी गाड़ी:  प्रारंभिक जांच

    गुरुवार को रेलवे अधिकारियों की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट से जानकारी सामने आई है कि पटरियों में खराबी हो सकती है नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने की वजह बन सकती है। रेलवे अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट में कहा गया है, "ऐसा लगता है कि पटरी से उतरने की घटना पटरियों में खराबी के कारण हुई।" इसमें दुर्घटना के कारण 52 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया गया है।

    प्रारंभिक रिपोर्ट में लोको पायलट के हवाले से कहा गया है कि अत्यधिक कंपन और गंभीर झटके के परिणामस्वरूप, ब्रेक पाइप का दबाव अचानक कम हो गया और ट्रेन रात 9:52 बजे पटरी से उतर गई।

    बक्सर से चलने के नौ मिनट बाद हुआ हादसा

    रेलवे बोर्ड ने इस दुर्घटना के बाद एक उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। अभी तक जांच के बाद जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, बक्सर से ट्रेन चलने के नौ मिनट बाद ट्रेन पटरी से उतर गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय ट्रेन की रफ्तार करीब 110 से लेकर 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

    जब पटरी टूटने की वजह से रोकी गई ट्रेन  

    इस साल सितंबर महीने में गया धनवाद रेल खंड के गुरपा स्टेशन पर ट्रैक मैन को रेल की पटरी टूटी मिली। इसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर को दी गई। उसी समय अप लाइन पर शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन गुरपा होकर गया की ओर जाने वाली थी।

    बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में भी बिहार में पटरी टूटन के खबर सामने आई थी। जब मोकामा फास्ट पैसेंजर (03279) ट्रेन के संचालन के दौरान गार्ड को पटरी टूटने की जानकारी मिली। गार्ड ने तुरंत स्टेशन मास्टर से संपर्क किया और अप और डाउन से आने वाली ट्रेनों को रोक दी गई थी।

    हादसे को लेकर अब तक के ताजा अपडेट्स

    • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल रात बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मरने वाले लोगों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
    • रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटनास्थल से महज 200 से ढाई सौ मीटर दूरी पर है घायलों को सबसे पहले इसी अस्पताल में लाया गया था। इस अस्पताल से मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रेन हादसे में घायल 75 लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में हो रहा है।
    • बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुए रेल हादसे के बाद आठ ट्रेनों के कैंसिल किया गया। वहीं, 22 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए। रेल मंत्रालय ने कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जारी की।

    यह भी पढ़ें: Bihar Train Accident: हादसे के बाद राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें नहीं हुई पास, कौन सी ट्रेन कहां फंसी?