Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदन मिश्रा हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, बंगाल की जेल में रची गई थी साजिश; शेरू ने अपने खास गुर्गे को दी थी सुपारी

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 02:01 PM (IST)

    Chandan Mishra Murder Case पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई। पुलिस ने कोलकाता से मुख्य शूटर सहित दस संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि इस घटना का संबंध बंगाल से है। पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने जेल से ही हत्या की साजिश रची और तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को सुपारी दी थी।

    Hero Image
    चंदन मिश्रा के मर्डर पर बड़ा खुलासा। फाइल फोटो

    जेएनएन, कोलकाता। पटना के पारस अस्पताल में सजायाफ्ता गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। शनिवार को पुलिस ने कोलकाता से मुख्य शूटर सहित 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। वहीं, अब इस मामले में कई खुलासे हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में सामने आया है कि इस घटना का संबंध बंगाल से है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने जेल से ही इस हत्या की साजिश रची और अपने एक खास गुर्गे यानी मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को इसकी सुपारी दी थी।

    बंगाल से गिरफ्तार हुआ शूटर

    शेरू सिंह गिरोह पर ही चंदन मिश्रा की हत्या का आरोप है। काफी तलाशी के बाद बिहार और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुख्य आरोपित तौसीफ सहित पांच लोगों को शनिवार देर रात कोलकाता के आनंदपुर इलाके में एक गेस्ट हाउस से दबोचा।

    शेरू सिंह से जेल में हुई पूछताछ

    बताया जा रहा है कि शेरू सिंह और शूटर तौसीफ के बीच दोस्ती पटना की बेऊर जेल में हुई थी। शेरू अभी पुरुलिया जेल में बंद है। चंदन मिश्रा की हत्या के सिलसिले में बिहार एसटीएफ ने शुक्रवार को जेल में शेरू सिंह से भी पूछताछ की थी।

    फोन खंगालने में जुटी पुलिस

    चंदन मिश्रा मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए सभी पांच आरोपी शेरू सिंह की गैंग से जुड़े हैं। पुलिस सभी के फोन कॉल और व्हाट्सएप चैट की जांच कर रही है। बता दें कि कोलकाता के न्यूटाउन स्थित जिस आवासीय परिसर में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उसी जगह पर 9 जून 2021 को पंजाब के दो कुख्यात गैंगस्टरों का भी एनकाउंटर किया गया था।

    यह भी पढ़ें- मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में गरमा-गर्मी, विपक्षी पार्टियों ने सरकार को 4 मुद्दों पर घेरा

    comedy show banner
    comedy show banner