Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, आरोपियों में से एक ने किया था बजट सत्र के दौरान संसद का दौरा

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 04:01 PM (IST)

    Parliament Security Breach बुधवार को संसद सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई थी। जिसके बाद अब जांच में सामने आया है कि छह आरोपियों में से एक 35 वर्षीय मनोरंजन डी उस समय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए पुराने संसद भवन में आयोजित बजट सत्र में शामिल हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

    Hero Image
    Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

    आईएएनएस, नई दिल्ली। बुधवार को संसद सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई थी। जिसके बाद अब जांच से पता चला है कि छह आरोपियों में से एक, 35 वर्षीय मनोरंजन डी, उस समय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए पुराने संसद भवन में आयोजित बजट सत्र में शामिल हुआ था और खामियों का पता चला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी पिछली यात्रा के दौरान उन्हें पता चला कि जूतों की ठीक से जाँच नहीं की जाती है। जांच से जुड़े सूत्रों ने कहा, इसलिए, बुधवार को वह सागर शर्मा के साथ अपने जूतों में धुएं के डिब्बे छिपाकर संसद भवन में दाखिल हुए।

    संसद के अंदर और बाहर गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान मैसूरु निवासी मनोरंजन डी, लखनऊ निवासी सागर शर्मा, हरियाणा के जिंद निवासी नीलम और महाराष्ट्र के लातूर निवासी अमोल शिंदे के रूप में हुई है।

    पांचवें आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ विक्की शर्मा के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम सेक्टर-7 का निवासी है और हिसार का मूल निवासी है, जिससे जांचकर्ताओं द्वारा पूछताछ की जा रही है।

    प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह भी पता चला कि मनोरंजन और सागर शर्मा के पास 45 मिनट के लिए आगंतुक पास थे, लेकिन वे करीब दो घंटे तक दर्शक दीर्घा में रहे।

    शर्मा ने कर्नाटक के मैसूरु भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के संदर्भ पर अपना आगंतुक पास जारी करवाया।

    यह भी पढ़ें- Parliament Session 2023 Live: संसद में सुरक्षा की चूक के मामले पर सदन में हंगामा, कांग्रेस के पांच लोकसभा सांसद निलंबित

    यह भी पढ़ें- Coal levy scam: SC ने छत्तीसगढ़ के पूर्व CM के डिप्टी सेक्रेटरी की जमानत याचिका की खारिज, सौम्या चौरसिया पर लगा 1 लाख रुपए का जुर्माना