सबसे बड़ी भूल: चाकू से वार किया है, आतंकी नहीं हो सकते?
पंजाब में पठानकोट के पास स्थित वायुसेना के बेस पर आतंकी हमला स्थानीय स्तर पर सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी नाकामी है।
पठानकोट। पंजाब में पठानकोट के पास स्थित वायुसेना के बेस पर आतंकी हमला स्थानीय स्तर पर सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी नाकामी है।
जानकारी के मुताबिक, इन्हीं आतंकियों ने गुरुवार को गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह को गाड़ी समेत अगवा कर लिया था। बाद में उन्हें तो छोड़ दिया गया, लेकिन गाड़ी व उनके गगमैन और कुक को लेकर चले गए। बाद में उन्होंने गनमैन को घायल छोड़ दिया।
पढ़ेंः जानिए, 26/11 के बाद कब और कहां हुए बडे़ आतंकी हमले
एसपी और अन्य ने बताया था कि आतंकियों ने चाकू से हमला किया है। इस पर मान लिया गया कि आरोपी आतंकी नहीं, बल्कि स्थानीय बदमाश है। इस तरह कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई और आखिरकार ये आतंकी हमला करने में कामयाब रहे।
पढ़ेंः पठानकोट IAF बेस पर आतंकी हमला, 4 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद
क्या हुआ था एसपी के साथ
एसपी सलविंदर सिंह के मुताबिक, रात किसी ने उनको फोन कर सीमावर्ती गांव तलूर बुलाया। वे अपने एक साथी , गनमैन व कुक के साथ वहां चल पड़े। उनका साथी ज्वेलर का काम करता है। पठानकोट के पास रास्ते गांव कालोलियां में कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवाई। वे लोग सेना की वर्दी में थे। वे एके47 रायफलों से लैस थे।
गाड़ी के रुकते ही उन्हाेंने उनको घेर लिया। उन्होंने एसपी के साथी को गाड़ी से उतार दिया और एसपी, उनके गनमैन और कुक का गाड़ी सहित अपहण कर लिया।
एसपी ने बताया कि बाद में आतंकियों ने उनको भी छोड़ दिया और कुक व गनमैन को गाड़ी सहित ले गए। बाद में उन्होंने गनमैन को घायल कर छोड़ दिया। उसे पठानकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह उनकी गाड़ी पठानकोट के अकालगढ़ गांव के पास खेतों में मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।