Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूटान के प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी को बताया अपना गुरु, हिंदी में दिया भाषण; PM ने गुजरात को लेकर क्या कहा?

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 09:38 PM (IST)

    पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (सोल) सम्मेलन का उद्घाटन किया। सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने हिंदी में भाषण देते हुए पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे। तोबगे ने नरेन्द्र मोदी को अपना बड़ा भाई और गुरु बताया। उन्होंने कहा कि मैं अपने देश को उद्यमशील बनाने के लिए आपका व्यक्तिगत मार्गदर्शन चाहता हूं।

    Hero Image
    भूटानी पीएम ने मोदी सरकार के पहलों को राष्ट्र को मोदी का देश को उपहार बताया (फोटो: @narendramodi)

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। इस गति को बनाए रखने के लिए देश को विभिन्न क्षेत्रों के ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो भारत के हितों को प्राथमिकता देते हुए विश्व की जटिल समस्याओं का समाधान ढूंढ सकें। जिनका दृष्टिकोण वैश्विक हो, लेकिन मानसिकता भारतीय हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी के भारत मंडपम में 'स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप' (सोल) सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के संस्थान ऐसे समय में गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं, जब भारत को हर क्षेत्र में ऊर्जावान नेताओं की जरूरत है। सोल जैसे संस्थान न केवल विकल्प हैं, बल्कि एक आवश्यकता भी हैं।

    पीएम मोदी किया संबोधित

    उन्होंने कहा, 'हर क्षेत्र में ऊर्जावान नेताओं की जरूरत है, जो देश के हितों को प्राथमिकता देते हुए वैश्विक जटिलताओं और जरूरतों का समाधान ढूंढ सकें। इन नेताओं को रणनीतिक निर्णय लेने, संकट प्रबंधन और भविष्यवादी सोच के लिए तैयार रहना चाहिए। भविष्य का नेतृत्व सत्ता तक सीमित नहीं होगा। नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए नवाचार और प्रभाव में क्षमताओं की जरूरत होगी।'

    पीएम मोदी ने खेल, कृषि, विनिर्माण और सामाजिक सेवा जैसे पारंपरिक क्षेत्रों के अलावा उभरते क्षेत्रों, जैसे डीप-टेक, अंतरिक्ष, बायोटेक और नवीकरणीय ऊर्जा के लिए नेतृत्व तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत को ऐसे नेताओं की जरूरत है जो वैश्विक उत्कृष्टता के नए संस्थान विकसित कर सकें।

    गुजरात का दिया उदाहरण

    • पीएम ने कहा कि हर भारतीय 'विकसित भारत' के लिए दिन-रात काम कर रहा है। 140 करोड़ लोगों के देश में भी हर क्षेत्र में और जीवन के हर पहलू में उत्तम से उत्तम नेतृत्व की जरूरत है। ऐसे नेता होने चाहिए जो नवाचार को बढ़ावा दे सकें और कौशल को दिशा दे सकें। उन्होंने कहा, राष्ट्र निर्माण के लिए नागरिकों का विकास जरूरी है। हर क्षेत्र में बेहतरीन नेतृत्व का विकास समय की मांग है।
    • इस संदर्भ में उन्होंने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की कमी के कारण अलग राज्य के रूप में इसके भविष्य पर सवाल उठाए गए थे। हालांकि, गुजरात आज बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मोदी ने कहा, गुजरात के पास कोई हीरे की खदान नहीं है, लेकिन दुनिया में 10 में से नौ हीरे गुजराती के हाथों से गुजरते हैं।
    • उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में गुजरात की गिफ्ट सिटी के करीब सोल का नया और विशाल परिसर तैयार हो जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि सोल जोखिम लेने और समाधान-वाली मानसिकता विकसित करेगा।
    • प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे भारत कूटनीति से लेकर तकनीकी नवाचार तक के क्षेत्रों में नए नेतृत्व को तैयार करेगा, विभिन्न क्षेत्रों में देश का प्रभाव कई गुना बढ़ जाएगा। देश का भविष्य मजबूत नेतृत्व की पीढ़ी तैयार करने पर निर्भर करता है। जब हम समान लक्ष्य और सामूहिक प्रयासों के साथ आगे बढ़ते हैं, तो परिणाम असाधारण होते हैं।
    • मोदी ने कहा कि भारतीय समाज को 21वीं सदी और उसके एक दशक पहले पैदा हुए लोगों द्वारा आकार दिया जा रहा है। जैसे ही देश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। वह अमृत पीढ़ी का समय होगा।

    भूटान के प्रधानमंत्री ने मोदी को बताया गुरु

    भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने नरेन्द्र मोदी को अपना बड़ा भाई और गुरु बताया। सोल सम्मेलन में हिंदी में भाषण देते हुए पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, 'निसंदेह, आप में एक बड़े भाई की छवि देखता हूं, जो सदैव मेरा मार्गदर्शन करते हैं, और मुझे सहायता देते हैं।

    भूटानी प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में नेतृत्व का कोई सबक देने के लिए नहीं, बल्कि छात्र के रूप में सीखने के लिए आए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक नेता वह देखता है जो दूसरे अभी तक नहीं देखते हैं, उस पर विश्वास करता है जिस पर दूसरे संदेह कर सकते हैं, और जहां अन्य लोग झिझकते हैं वहां वह कार्रवाई करता है।

    पीएम मोदी मे मांगा मार्गदर्शन

    उन्होंने कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री, मेरे बड़े भाई, आपने अपनी बुद्धिमानी साहस और करुणा से भरे नेतृत्व से भारत को 10 वर्षों में प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। तोबगे ने मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत जैसी मोदी सरकार के पहलों को राष्ट्र को मोदी का देश को उपहार बताया।

    उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व ने बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। तोबगे ने कहा, आपके नेतृत्व में देश विकसित भारत बनने की ओर अग्रसर है। विकसित भारत, समृद्ध भारत आपकी विरासत होगी। उन्होंने कहा, मैं अपने देश को उद्यमशील बनाने के लिए आपका व्यक्तिगत मार्गदर्शन चाहता हूं।

    यह भी पढ़ें: भारत के सहयोग से भूटान में बना आधुनिक अस्पताल, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन