Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कभी भी हो सकता है धमाका', भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एअरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:19 PM (IST)

    भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जो एक ईमेल के माध्यम से दी गई थी। पुलिस को यह सूचना हवाई अड्डा प्राधिकरण से मिली जिसके बाद हवाई अड्डे की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ईमेल के स्रोत और भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

    Hero Image
    भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी। (फाइल फोटो)

    एएनआई, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में राजा भोज इंटरनेशनल एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ये धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई थी, जो बाद में फर्जी निकली।

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को धमकी भरे इस मेल की सूचना रविवार 6 जुलाई को हवाई अड्डा प्राधिकरण से मिली थी, जिसके बाद उन्होंने हवाई अड्डे के परिसर की पूरी जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल पुलिस मेल के सोर्स और सेंडर का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईमेल के जरिए दी गई बम की धमकी

    अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मलकीत सिंह ने कहा, "कल (6 जुलाई) हमें एयरपोर्ट अथॉरिटी से एक ईमेल के बारे में जानकारी मिली, जिसमें बम लगाने के बारे में लिखा था, लेकिन इसमें यह नहीं बताया गया था कि बम कहां रखा गया था। मामले से संबंधित जांच चल रही है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से एयरपोर्ट परिसर की गहन जांच की गई। अभी तक कोई आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) या बम नहीं मिला है।"

    पहले भी मिल चुकी धमकी

    अधिकारी ने यह भी बताया कि पहले भी एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें कानूनी कार्रवाई की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा, "हम ईमेल के सोर्स की जांच कर रहे हैं और भेजने वाले के बारे में जानकारी पाने की कोशिश की जा रही है, चाहे वह कोई शरारती व्यक्ति हो या कोई संगठन, चाहे वह कोई भी हो, जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"

    ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के VPN से भेजा गया था मेल, एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी के मामले में साइबर सेल को मिले सुराग

    comedy show banner