Move to Jagran APP

Bharat Jodo Nyay Yatra: क्या मणिपुर से शुरू नहीं होगी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'? राज्य सरकार ने नहीं दी मंजूरी

कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि मणिपुर सरकार ने उस स्थान के लिए अपनी मंजूरी देने से इनकार कर दिया है जहां पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को शुरू होने वाली है। मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कीशम मेगाचंद्र ने राज्य सरकार के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण और लोगों के अधिकारों का उल्लंघन बताया। हालांकि राज्य सरकार की ओर से कोई टिप्पणी उपलब्ध नहीं है।

By Jagran News Edited By: Siddharth ChaurasiyaPublished: Wed, 10 Jan 2024 02:38 PM (IST)Updated: Wed, 10 Jan 2024 02:38 PM (IST)
कांग्रेस ने इंफाल पूर्वी जिले के हट्टा कांगजेइबुंग से मार्च शुरू करने के लिए आवेदन किया है।

पीटीआई, इंफाल। कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि मणिपुर सरकार ने उस स्थान के लिए अपनी मंजूरी देने से इनकार कर दिया है जहां पार्टी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 14 जनवरी को शुरू होने वाली है। मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कीशम मेगाचंद्र ने राज्य सरकार के फैसले को "दुर्भाग्यपूर्ण" और "लोगों के अधिकारों का उल्लंघन" बताया। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से कोई टिप्पणी उपलब्ध नहीं है।

loksabha election banner

मेगाचंद्र ने कहा, "हमने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मुलाकात की और इंफाल पूर्वी जिले के हट्टा कांगजेइबुंग में 'भारत जोरो न्याय यात्रा' के आयोजन स्थल के लिए अनुमति मांगी, जहां से रैली को हरी झंडी दिखाई जानी है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया है।"

यह भी पढ़ें: Chin Kukis: क्या 'चिन कुकी' समुदाय खो देगा एसटी का दर्जा? मणिपुर के मु्ख्यमंत्री बीरेन सिंह ने दिए संकेत

कांग्रेस की ओर से तय कार्यक्रम के अनुसार, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 14 जनवरी को इंफाल से यह यात्रा शुरू करेंगे। इसका समापन 20 मार्च को होगा। यह यात्रा मुख्य रूप से बस के जरिये होगी और कई स्थानों पर राहुल गांधी पदयात्रा भी करेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों के ‘घावों पर मरहम लगाने’ के मकसद से यात्रा शुरू करने के लिए मणिपुर को चुना गया है।

वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी 15 जनवरी की शाम को नागालैंड पहुंचेंगे और अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत राज्य के कम से कम चार जिलों से होकर गुजरेंगे। उनका कहना था कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष 14 जनवरी को मणिपुर में यात्रा शुरू होने के एक दिन बाद नागालैंड पहुंचेंगे और 18 जनवरी को असम जाएंगे।

कांग्रेस ने इंफाल पूर्वी जिले के हट्टा कांगजेइबुंग से मार्च शुरू करने के लिए आवेदन किया है। मेगाचंद्र ने राज्य सरकार के फैसले पर बोलते हुए कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह लोकतंत्र की हत्या है और लोगों के अधिकारों का उल्लंघन है। प्रस्तावित स्थल भी एक सार्वजनिक मैदान है।"

कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम सचिवालय में सिंह से मुलाकात की। 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' बसों और पैदल 6,713 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली है। यह 66 दिनों में 110 जिलों, 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, इसका समापन 20 मार्च को मुंबई में होगा।

एमपीसीसी प्रमुख की टिप्पणी मुख्यमंत्री के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को अनुमति देने पर ''सक्रिय विचार'' चल रहा है और सुरक्षा एजेंसियों से रिपोर्ट मिलने के बाद निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मणिपुर में अनधिकृत अप्रवासियों के खिलाफ सरकार के अभियान असंवैधानिक पाए गए तो दे देंगे इस्तीफा: बीरेन सिंह

उल्लेखनीय है कि मणिपुर पिछले साल मई से जातीय हिंसा से दहल रहा है और 180 से अधिक लोग मारे गए हैं। मेइतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' आयोजित किए जाने के बाद 3 मई को हिंसा भड़क उठी थी।

मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं, जबकि आदिवासी, जिनमें नागा और कुकी शामिल हैं, 40 प्रतिशत हैं और मुख्य रूप से पहाड़ी जिलों में रहते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.