Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru: मंगलुरु में छठी मंजिल से कूदकर MBBS छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस को कमरे से बरामद हुआ सुसाइड नोट

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 04:42 PM (IST)

    मंगलुरु के एक निजी मेडिकल कॉलेज के 20 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस को जांच-पड़ताल के दौरान छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से परेशान थी और इसलिए वह ऐसा कदम उठा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    छठी मंजिल से कूदकर छात्रा ने की आत्महत्या

    पीटीआई, मंगलुरु। दिवाली के दूसरे दिन ही एक परिवार में मातम पसर गया। दरअसल, मंगलुरु के एक निजी मेडिकल कॉलेज के 20 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा ने सोमवार को आत्महत्या कर ली।

    छठी मंजिल से कूदकर दी जान

    शहर के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि मृतक की पहचान प्रकृति शेट्टी (20) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि छात्रा ने सुबह करीब तीन बजे छात्रावास भवन की छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा के कूदते ही सभी छात्रों की चीख-पुकार से नींद खुल गई और होस्टल में चारों ओर शोर-शराबा होने लगा। इसी बीच प्रबंधन ने बिना देरी किए पुलिस को घटना की जानकारी दी और छात्रा के परिजनों को घटना के बारे में बताया।

    यह भी पढ़ें: Manipur Violence: गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, मैतेई समुदाय के इन संगठनों पर लगाया प्रतिबंध

    कमरे से मिला सुसाइड नोट

    फिलहाल, पुलिस को उसके हॉस्टल के कमरे से एक नोट मिला है, जिसमें लिखा है, "वह अपनी जिंदगी से निराश थी।" आयुक्त ने कहा कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: 'क्या SC ने नहीं लगाया पटाखों पर प्रतिबंध', लुटियंस दिल्ली में आतिशबाजी पर मनीष तिवारी ने उठाए सवाल