Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक सवार को कुचलने के आरोप में गिरफ्तार हुई बेंगलुरु की महिला, ब्रेक की जगह दबाया था एक्सीलेटर

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 01:16 PM (IST)

    बेंगलुरु में एक बाइक सवार को अपनी कार से कुचलने का मामला सामने आया था। मामले में बेंगलुरु पुलिस ने कार चालक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने हादसे के समय ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलेटर दबा दिया था।

    Hero Image
    बाइक सवार को कुचलने के आरोप में गिरफ्तार हुई बेंगलुरु की महिला

    बेंगलुरू, एजेंसी। बेंगलुरु में एक बाइक सवार को अपनी कार से कुचलने वाली महिला को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    पुलिस ने बुधवार को बताया कि जांच के दौरान आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर लगाया, जिससे उसकी जान चली गई।

    कार चालक महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    कार चालक की पहचान बेंगलुरु की एक अधेड़ महिला शुभा के रूप में हुई है। पीन्या ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

    घटना का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग ड्राइवर की इस घोर लापरवाही से हुई मौत पर चिंता जता रहे हैं।

    घटना मंगलवार को व्यस्त हेसरघट्टा मेन रोड पर बगलागुंटे जंक्शन के पास हुई। मृतक की पहचान संजय बाबू के रूप में हुई है।

    पिता के साथ बेटा भी हुआ था घायल

    बाबू अपने बेटे वेदांत के साथ बाइक पर जा रहा था। वह धीरे-धीरे चल रहे थे क्योंकि उन्हें सड़क पर वाहन दाहिनी ओर मोड़ना था।

    कार चला रही आरोपी महिला ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और बाइक को कुचल दिया। बाइक सवार संजय बाबू की मौत हो गई और उसके बेटे वेदांत का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bengaluru: बेंगलुरु पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिलाओं के निजी तस्वीरें साझा करने के खिलाफ जारी की चेतावनी

    यह भी पढ़ें- G20 India: Y20 बैठक में बोले अनुराग ठाकुर- कभी जम्मू-कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए मुझे जेल जाना पड़ा था