Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru: बेंगलुरु पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिलाओं के निजी तस्वीरें साझा करने के खिलाफ जारी की चेतावनी

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 12:57 PM (IST)

    बेंगलुरु पुलिस ने सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं से कहा है कि वे सार्वजनिक रूप वाले खातों पर व्यक्तिगत मुद्दों और कमजोरियों को उजागर न करें और किसी अजनबी द्वारा उनसे निजी तस्वीरों की मांग करने की स्थिति में पुलिस से संपर्क करें।

    Hero Image
    पुलिस ने सोशल मीडिया पर महिलाओं के निजी तस्वीरें साझा करने के खिलाफ जारी की चेतावनी (फाइल फोटो)

    बेंगलुरु, एजेंसी। बेंगलुरु पुलिस ने सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से कहा है कि वे सार्वजनिक रूप वाले खातों पर व्यक्तिगत मुद्दों और कमजोरियों को उजागर न करें और किसी अजनबी द्वारा उनसे निजी तस्वीरों की मांग करने की स्थिति में पुलिस से संपर्क करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईटी क्षेत्र के एक कर्मचारी द्वारा एक महिला और एक मानव संसाधन प्रबंधक के रूप में ऑनलाइन स्वांग रचने और एक युवा महिला द्वारा कथित रूप से उसके द्वारा भेजी गई निजी तस्वीरों का उपयोग करके यौन मांगों को पूरा करने के लिए ब्लैकमेल करने के मद्देनजर बेंगलुरु दक्षिण पूर्व डिवीजन पुलिस द्वारा चेतावनी जारी की गई थी। इस तरह की घटनाओं में ठग का नाम 10 महिलाओं से जोड़ा गया है।

    सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्राइवेसी टूल्स का करना चाहिए इस्तेमाल 

    दक्षिण डिवीजन पुलिस ने एक आधिकारिक नोट में कहा 'सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को अपने परिचितों के अलावा किसी और को फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करनी चाहिए। अगर सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत कमजोरियों का खुलासा होता है तो इसका इस्तेमाल शोषण के लिए किया जा सकता है। सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्राइवेसी टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि कोई अजनबी निजी तस्वीरें मांगता है या निजी जानकारी का उपयोग करके धमकी देता है, तो इसकी सूचना पुलिस को दी जानी चाहिए।'

    यह भी पढ़ें- गोवा के स्थानीय लोगों ने रूसी थिएटर के आर्टिस्ट को समझा 'काला जादू' करने वाला समूह, नाटक के मंचन को रुकवाया

    यह भी पढ़ें- Top News 8 February 2023: राहुल गांधी के आरोपों पर आज जवाब देंगे पीएम मोदी? पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें