Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु: लेक्चरर बनी चोर, शादियों में लाखों की चोरी, सोना और कैश बरामद

    Updated: Wed, 24 Dec 2025 09:34 AM (IST)

    बेंगलुरु में रेवती नाम की एक 46 वर्षीय महिला, जो पहले लेक्चरर थी, शादियों में चोरी करती थी। पुलिस ने उसके पास से 262 ग्राम सोना और 36 लाख रुपये कैश बर ...और पढ़ें

    Hero Image

    बेंगलुरु में महिला ने की 78 लाख की चोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शादी में कुछ लोग बिना बुलाए ही आ जाते हैं। इन लोगों से सावधान रहने की जरूरत रहती है। बेंगलुरु के बसावनागुड़ी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक महिला शादी में रिश्तेदार बनकर जा रही थी और वहां से लाखों की चोरी कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु में 46 वर्षीय रेवती नाम की महिला ने ऐसा ही कारनामा किया है। ये महिला उदयनगर में के आर पुरम की रहने वाली है। रेवती पहले एक गेस्ट लेक्चरर थी, लेकिन वो अब तक ऐसी कई वारदातों को अंजाम दे चुकी है।

    पुलिस ने इस महिला को 12 दिनों की कस्टडी में लिया है। पुलिस को इस महिला के पास से 262 ग्राम सोना और 36 लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ है। रेवती ने कुछ सालों पहले चोर बनने के लिए लेक्चरर की नौकरी छोड़ दी थी।

    कैसे सामने आई सच्चाई?

    मंजुनाथा नगर की एक निवासी ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। ये मामला तब सामने आया, जब ये लड़की अपनी मां के साथ 23 नवंबर को बसावनागुड़ी में एक शादी में गई थी।

    लड़की और उसकी मां ने एक कमरे में 32 ग्राम सोने की चेन और एक नकली गले की चेन वाला बैग रखा देखा था। इस सोने की चेन की कीमत तीन लाख रुपये के करीब थी। लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि कमरे से चेन और नकली गले का आभूषण गायब है।

    इस मामले में छानबीन के बाद 1 दिसंबर को रेवती को उसके घर से हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में रेवती ने अपना गुनाह मान लिया है. रेवती ने पुलिस को ये भी बताया कि उसने बसावनागुड़ी के दो और जिलों में इसी तरह चोरियां की हैं।

    यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में बैंकर पत्नी ने भेजा तलाक का नोटिस, पति ने गोली मारकर कर दी हत्या; अवैध संबंधों का था शक

    यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी दिखाने के बहाने ले गया, बीच रास्ते में पत्थर से कुचल कर पत्नी को मार डाला; बेंगलुरु में पति की खौफनाक वारदात