बेंगलुरु: ट्रक के पहियों के नीचे आने वाली थी महिला, तभी हुआ चमत्कार और बच गई जान; CCTV में कैद हुआ खौफनाक हादसा
बेंगलुरु में शनिवार सुबह एक महिला स्कूटी से ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गईं। श्रीनिवासपुरा क्रॉस पर सुबह 8.30 बजे हुई इस घटना में महिला ट्रैफिक में बाईं ओर मुड़ने के लिए रुकी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि कैसे ट्रक के पहिए स्कूटी से टकराए लेकिन ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में शनिवार सुबह एक चौंका देने वाला हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की जान बाल-बाल बच गई। स्कूटी पर सवार महिला एक ट्रक की चपेट में आने से बस कुछ इंच दूर थी, लेकिन ड्राइवर की समय पर समझदारी से बड़ा हादसा टल गया।
यह घटना शहर के श्रीनिवासपुरा क्रॉस पर सुबह करीब 8.30 बजे हुई। महिला ट्रैफिक में बाईं ओर मुड़ने के लिए रुकी हुई थी। उसी समय, एक ट्रक भी बाईं ओर मुड़ना चाहता था और दोनों वाहन आसपास थे।
कैसे घटी घटना?
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महिला पहले ट्रक के पिछले पहियों के पास रुकती है, फिर थोड़ा आगे बढ़ती है। तभी एक बस जो रास्ते में थी वो जैसे ही हटती है ट्रक आगे बढ़ने लग जाता है।
ट्रक के अगले पहिए स्कूटी से टकराते हैं, महिला जमीन पर गिर जाती है। इसके बाद ट्रक के पिछले भारी पहिए स्कूटी को कुचलते हुए महिला की ओर बढ़ते हैं। लेकिन, तभी ड्राइवर को अहसास होता है कि कुछ गड़बड़ हो गई है और वह ट्रक के पीछे कर देता है।
लोगों ने की महिला की मदद
हादसे के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने महिला को सड़क के किनारे उठाकर सुरक्षित जगह पहुंचाया। सौभाग्य से महिला को गंभीर चोटें नहीं आईं और वह फिलहाल एक स्थानीय अस्पताल में इलाज करवा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि महिला को सिर्फ हल्की चोटें आई हैं। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
अमेरिका के सामने पाकिस्तान का 'यू-टर्न', TRF को माना आतंकी संगठन; 2023 में भारत ने लिया था एक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।