Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengaluru: महिला को मंदिर से घसीटकर निकाला गया बाहर, पुजारी ने कहा- भगवान वेंकटेश्वर को बताया था अपना पति

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 01:48 AM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक मंदिर से महिला को घसीटकर बाहर निकाला जा रहा है। पंडित के मुताबिक महिला ने कहा कि भगवान वेंकटेश्वर उसके पति हैं और वह गृभगृह में मूर्ति के बगल में बैठना चाहती है।

    Hero Image
    पुजारी ने एक मंदिर से महिला को घसीटकर बाहर निकाला।

    बेंगलुरु, जेएनएन। बेंगलुरु के एक मंदिर में अजीबोगरीब घटना घटी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मंदिर से महिला को घसीटकर बाहर निकाला जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला को लात और थप्पड़ मारे जा रहे हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में महिला और पुजारी के बीच बहस हुए देखा जा सकता है। महिला, मंदिर के अंदर जाने की जिद कर रही है और पुजारी उसे बाहर निकालने पर अड़ा हुआ है। महिला के विरोध किए जाने के बाद पुजारी ने उसे जबरदस्ती मंदिर से बाहर निकालने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने पुजारी के खिलाफ किया मामला दर्ज

    वीडियो के मुताबिक, पुजारी ने महिला के बाल पकड़े और उसे घसीटते हुए मंदिर से बाहर लेते गए। वीडियो में तीन अन्य लोग भी दिखाई दिए। हालांकि, उनमें से किसी ने भी पुजारी को रोकने या महिला को बचाने की कोशिश नहीं की। गौरतलब है कि मंदिर में महिला से मारपीट की घटना 21 दिसंबर की है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित हेमवती ने अमृतहल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि अमृतहल्ली इलाके में लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के धर्मदर्शी मुनिकृष्णा ने उनके साथ मारपीट की।

    पुलिस ने जानकारी दी कि पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में कहा गया कि मंदिर के धर्मदर्शी मुनिकृष्णा ने महिला के साथ मारपीट की। पुलिस ने मुनिकृष्णा के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    महिला ने भगवान वेंकटेश्वर को बताया अपना पति: पुजारी

    मुनिकृष्णा ने पुलिस को अपनी सफाई देते हुए बताया कि महिला ने पुजारी से कहा कि भगवान वेंकटेश्वर उसके पति हैं और वह गृभगृह में मूर्ति के बगल में बैठना चाहती है। पुजारी ने इस बात पर आपत्ति जाहिर की तो महिला ने उस पर थूक दिया, जिसके बाद पुजारी उसे मंदिर से बाहर घसीटते हुए बाहर ले गए। 

    यह भी पढ़ें: Bihar: मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद दो TTE निलंबित, बिना टिकट बैठे यात्री से की थी मारपीट