Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद दो TTE निलंबित, बिना टिकट बैठे यात्री से की थी मारपीट

    By AgencyEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 06 Jan 2023 04:47 PM (IST)

    बिहार में शुक्रवार को दो रेलवे कर्मियों को बिना टिकट के आरक्षित कोच में बैठे यात्री से मारपीट करने के मामले में निलंबित कि‍या गया है। ईस्‍ट सेन्‍ट्रल रेलवे जोन के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी वी‍रेन्‍द्र कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना 2 जनवरी की है।

    Hero Image
    दो रेलवे कर्मियों को बिना टिकट के बैठे यात्री से मारपीट करने के मामले में निलंबित कि‍या गया है।

    पटना, एजेंसी। बिहार में शुक्रवार को दो रेलवे कर्मियों को बिना टिकट के आरक्षित कोच में बैठे यात्री से मारपीट करने के मामले में निलंबित कि‍या गया है। ईस्‍ट सेन्‍ट्रल रेलवे जोन के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी वी‍रेन्‍द्र कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना 2 जनवरी की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीपीआरओ ने बताया कि मुंबई-जयनगर ट्रेन के मुजफ्फरपुर स्टेशन से गुजरने के बाद यात्री से टिकट दिखाने को कहा गया थी। इसपर वह टालमटोल करने लगा और बिना टिकट यात्रा करने की बात स्वीकार की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में यात्री को लात मारते दिखाई दिए रेलवेकर्मी

    वायरल वीडियो में यात्री एक स्लीपर कोच की अपर बर्थ पर बैठा यात्री टिकट चेकर्स में से एक के चेहरे पर लात मारते हुए दि‍ख रहा है, जो उसे नीचे खींचने की कोशिश कर रहा है। कर्मी एक हाथ से उसका पैर पकड़ रहा है और दूसरे से उसकी जैकेट की आस्तीन खींच रहा है। इसी क्रम में गुस्‍साए रेलवेकर्मी के साथ उसका साथी भी शामिल हो गया और दोनों ने यात्री का एक-एक पैर पकड़ लिया, इस दौरान यात्री जो नीचे गिरने से बचने के लिए अपनी बर्थ पर पकड़ बनाकर संघर्ष करने लगता है।

    जुर्माना भरने के बाद यात्री को छोड़ा

    इसके बाद टिकट चेकर्स यात्री को लात मारना शुरू कर देते हैं, दोनों कर्मी उसके मुंह पर भी जूते पहने हुए हमला करते दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद दूसरे अन्‍य यात्री मामले में हस्‍तक्षेप कर दोनों टिकट चेकर्स को रोकते हैं। हालांक‍ि, पीटीआई ने इस वीडियो की सत्‍यता की पुष्टि नहीं की है। सीपीआरओ ने बताया कि चेकिंग स्टाफ ने बिना टिकट यात्रा करने के लिए यात्री से जुर्माना भरने के बाद उसे जाने दिया, जो नियमों के अनुसार था। लेकिन उनके द्वारा कानून को अपने हाथ में लेने को माफ नहीं किया जा सकता, इसलिए दोनों को ससपेंड कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- CM Nitish in Sheohar: जाति आधारित जनगणना पर सीएम नीतीश ने कहा- रिपोर्ट के आधार पर होगा सबका विकास