Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरू में हैरान करने वाली घटना, जूते में छिपे सांप के काटने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:14 PM (IST)

    बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना में 41 वर्षीय टीसीएस के सॉफ्टवेयर इंजीनियर मंजू प्रकाश की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। सांप उनके क्रॉक्स चप्पल में छिप गया था और प्रकाश को इसका एहसास नहीं हुआ क्योंकि वे पहले से ही पैरों की सेंस्टिविटी खो चुके थे। बाद में परिवार के सदस्य ने सांप को देखा लेकिन तब तक सांप प्रकाश को काट चुका था।

    Hero Image
    जूते में छिपे सांप के काटने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत। (फोटो- इंटरनेट मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक 41 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शनिवार को एक जहरीले साँप के काटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांप उसके जूते में घुस गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, मृतक टीसीएस में काम करता था और रंगनाथ लेआउट का रहने वाला था। मृतक की पहचान मंजू प्रकाश के रूप में हुई है। पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि वह अपने क्रॉक्स चप्पल घर के मुख्य द्वार के बाहर छोड़ दिए थे।

    कहां की है ये घटना?

    बताया जा रहा है कि पास की एक दुकान से जूस खरीदने के लिए कुछ देर बाहर निकलने के बाद, वे घर लौटे और अपने पैर जूतों में डाल दिए, इस बात से अनजान कि उनकी अनुपस्थिति में एक साँप उनके चप्पलों में से एक में छिप गया था। बताया जा रहा है प्रकाश पहले किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित थे, जिसके कारण उनके पैरों की सेंस्टिवीटी चली गई थी और सांप के होने का एहसास नहीं हुआ।

    कैसे हुई सांप काटने की पुष्टि?

    कहा जा रहा है कि बाद में परिवार के एक कर्मचारी ने चप्पल के अंदर एक सांप देखा और उसके पिता को सूचित किया। बाद में जल्दी-जल्दी सांप को बाहर निकाला गया। हालांकि, इससे पहले ही सांप ने प्रकाश को काट लिया था। परिवार के एक सदस्य ने कहा कि सांप की मौत क्रॉक्स के अंदर दम घुटने से हुई होगी।

    मुंह से निकल रहा था झाग

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब प्रकाश की मां उन्हें देखने गई तो, वह बिस्तर बेसुध पड़े थे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था और पैरों से खून बह रहा था। परिवार उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में सनसनीखेज वारदात! सो रही नर्सिंग छात्रा पर धारदार हथियार से हमला, हाउस हेल्पर ने क्यों किया लहूलुहान?

    comedy show banner