बेंगलुरु में सनसनीखेज वारदात! सो रही नर्सिंग छात्रा पर धारदार हथियार से हमला, हाउस हेल्पर ने क्यों किया लहूलुहान?
बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नर्सिंग की छात्रा ले रही सुष्मिता अपने रिश्तेदार के घर डिनर के लिए गई और रात में वहीं रुक गई। रात में घर की नौकरानी ललिता ने सुष्मिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर ललिता को गिरफ्तार कर लिया है।

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। नर्सिंग की एक छात्रा अपने रिश्तेदार के घर गई। उसने पूरे परिवार के साथ डिनर किया और रात में उन्हीं के घर रुकने का फैसला किया। छात्रा रात में सो रही थी, तभी घर में काम करने वाली हाउस हेल्पर ने छात्रा पर धारदार हथियार से वार कर दिया।
उसने पहला वार छात्रा के चेहरे पर किया और दूसरा कंधे पर। छात्रा बुरी तरह से लहूलुहान थी। उसने रिश्तेदारों को आवाज लगाई, लेकिन किसी के कानों तक उसकी आवाज नहीं पहुंच सकी और छात्रा बेहोश हो गई।
यह भी पढ़ें- 'एक व्यक्ति, एक Vote चुनाव आयोग की जिम्मेदारी लेकिन...', वोट चोरी के आरोप के बाद राहुल गांधी ने EC पर फिर साधा निशाना
क्या है पूरा मामला?
यह मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का है। पीड़िता का नाम सुष्मिता है, जो मल्लेश्वरम के बसप्पा गार्डन स्थित अपने रिश्तेदार के यहां गई थी। घर में वेणुगोपाल अपनी पत्नी सरोजम्मा के साथ रहते हैं। वेणुगोपाल रिटायर सरकारी कर्मचारी हैं। उनके बड़े से घर में 45 वर्षीय हाउस हेल्पर ललिता भी रहती थी।
सुष्मिता शनिवार की रात को वेणुगोपाल के घर आई। सभी ने साथ बैठकर डिनर किया और सुष्मिता ने रात यहीं बिताने का फैसला किया। जानकारी के अनुसार, सुष्मिता लगातार ललिता के काम पर सवाल उठा रही थी, जो ललिता को अच्छा नहीं लगा। ललिता को बेज्जती महसूस हुई और वो चिल्ला पड़ी कि "मुझे एक छोटी बच्ची से कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है।"
आधी रात को किया हमला
सुष्मिता घर की चौथी मंजिल पर बने कमरे में सोने चली गई। वेणुगोपाल और सरोजम्मा सबसे निचले फ्लोर पर सो रहे थे। रात को लगभग 1 बजे ललिता धारदार हथियार लेकर सुष्मिता के पास गई और उसपर एक के बाद एक वार करना शुरू कर दिया। सुष्मिता मदद के लिए चिल्लाई, लेकिन उसकी आवाज नीचे तक नहीं पहुंच सकी। सुष्मिता बेहोश हो गई और उसे 3 बजे होश आया।
घर छोड़कर भागी आरोपी
सुष्मिता की आवाज सुनकर सरोजम्मा ऊपर पहुंची तो उसे लहूलुहान देखकर घबरा गई। सुष्मिता को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच ललिता ने सरोजम्मा को बताया कि किसी जरूरी समारोह में हिस्सा लेने के लिए वो कोल्लार स्थित अपने गांव जा रही है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुष्मिता ने दंपत्ति को पूरी घटना बताई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में फोन किया। पुलिस ने ललिता के खिसाफ हत्या की कोशिश के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उसे कोल्लार स्थित गांव से गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।