Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक लाइट पर रुका स्विगी डिलीवरी ब्वॉय, तो भड़के कार सवार; पीट-पीटकर कर दिया अधमरा

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 10:52 PM (IST)

    बेंगलुरु में एक स्विगी डिलीवरी बॉय के साथ मारपीट की गई क्योंकि उसने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की कोशिश की। मोदी हॉस्पिटल जंक्शन के पास लाल बत्ती पर रुकने के कारण कार सवार तीन लोगों ने हॉर्न बजाया और सिग्नल जंप करने को कहा। डिलीवरी बॉय के इनकार करने पर बहस हुई और फिर मारपीट की गई जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया।

    Hero Image
    बदमाशों ने डिलीवरी ब्वॉय को सिग्नल जंप करने का इशारा किया (फोटो: ब्लूमबर्ग)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक स्विगी डिलीवरी ब्वॉय के साथ तीन लोगों ने मारपीट की और उसे खून से सने हालत में छोड़कर फरार हो गए। डिलीवरी ब्वॉय का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने ट्रैफिक के नियमों का पालन करने की कोशिश की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला बेंगलुरु के मोदी हॉस्पिटल जंक्शन के पास का है। कल देर रात स्विगी का एक डिलीवरी ब्वॉय अपनी बाइक से जा रहा था। एक ट्रैफिक सिग्नल पर जब बत्ती लाल हुई, तो उसने अपनी बाइक रोक दी।

    ट्रैफिक लाइट पर रुकने पर भड़के

    लेकिन तभी पीछे एक कार आकर रुकी। कार में तीन लोग सवार थे। उन्होंने हॉर्न बजाकर डिलीवरी ब्वॉय को सिग्नल जंप करने का इशारा किया। इस पर डिलीवरी ब्वॉय ने कहा कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहा है। उसकी इसी बात पर कार सवार लोग आग बबूला हो गए।

    उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय से बहस करनी शुरू कर दी और इसके कुछ ही पल बाद बहस हिंसक झड़प में बदल गई। तीनों कार सवार अपनी गाड़ी से बाहर निकले और डिलीवरी ब्वॉय पर हमला कर दिया। तीनों ने मिलकर उसे इतना पीटा कि वह खून से लथपथ हो गया।

    डिलीवरी ब्वॉय का कहना है कि हमला करने वाले लोग नशे में थे। हमले के बाद तीनों मौके से फरार हो गए। डिलीवरी ब्वॉय ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। घटना की सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- दन-दनाकर भागेंगे Swiggy के शेयर, ब्रोकरेज फर्म Elara Capital ने कहा खरीद लो, जानें क्या है टारगेट प्राइस