Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दन-दनाकर भागेंगे Swiggy के शेयर, ब्रोकरेज फर्म Elara Capital ने कहा खरीद लो, जानें क्या है टारगेट प्राइस

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 10:46 AM (IST)

    ब्रोकरेज हाउस Elara Capital ने स्विगी के शेयरों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। फर्म ने इसे Accumulate रेटिंग देते हुए इसके शेयरों को बॉय करने की सलाह दी है। और इसका नया टारगेट प्राइस सेट किया है। स्विगी के शेयर (Swiggy Share) कहां तक जा सकते हैं आइए जानते हैं।

    Hero Image
    कमाई का शानदार मौका! दन-दनाकर भागेंगे Swiggy के शेयर

     नई दिल्ली। फूड डिलीवरी प्लेटफार्म और क्विक क्विक कॉमर्स सेक्टर की कंपनी स्विगी के शेयर (Swiggy Share news) मोटी कमाई करा सकते हैं। क्योंकि ब्रोकरेज फर्म  Elara Capital ने कंपनी को लेकर अच्छी रिपोर्ट पब्लिश की है। फर्म ने स्विगी को लेकर जो रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार आने वाले समय में स्विगी अच्छा प्रॉफिट बुक करेगी। इसके अलग-अलग बिजनेस 2027 तक प्रॉफिटेबल हो जाएंगे। ब्रोकरेज फर्म ने Accumulate रेटिंग के साथ नया टारगेट प्राइस सेट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलारा कैपिटल Elara Capital news) ने बताया कि कंपनी के पास अपनी ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को बेहतर बनाने का शानदार मौका है। खासकर इसका फूड डिलीवरी (FD) और क्विक कॉमर्स (QC) बिजनेस आने वाले समय में रफ्तार पकड़ने वाले हैं। यानी लॉन्ग टर्म के लिहाज से इसके शेयर खरीदे जा सकते हैं।

    Elara Capital ने स्विगी को लेकर क्या-क्या कहा?

    ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि स्विगी का क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म InstaMart वित्त वर्ष 27 की पहली तिमाही तक मुनाफे में आ सकता है। लेकिन अभी इसमें फिक्स्ड कॉस्ट्स को लेकर कई तरह की चुनौतियां भी हैं। इसके साथ कंपनी का फूड डिलीवरी बिजनेस Zomato को पीछे छोड़ सकता है FY25 से FY28 के बीच कंपनी की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) करीब 18% की रेट के साथ आगे बढ़ सकता है।

    Elara Capital की रिपोर्ट के अनुसार स्विगी का क्विक कॉमर्स बिजनेस तेजी से ग्रोथ कर रहा है। 2028 तक यह मार्केट  33 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। 

    क्या है Swiggy का नया टारगेट प्राइस?

    स्विगी के नए टारगेट प्राइस की बात करें तो इलारा कैपिटल ने इसका टारगेट प्राइस 450 रुपये तय किया है। इलाका कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 25-28 के दौरान स्विगी के सेल्स 33 प्रतिशत CAGR होगी। और तिमाही-दर-तिमाही घाटा कम होने से EBITDA और PAT वित्त वर्ष 28 तक पॉजिटिव हो जाएगा। ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि हमें उम्मीद है कि इंस्टामार्ट CM वित्त वर्ष 27 की पहली तिमाही तक सकारात्मक हो जाएगा। लेकिन एवरेज ऑर्डर वैल्यू और टेक रेट और निश्चित लागत पर प्रगति पर नजर रखने की आवश्यकता है।

    शुक्रवाऱ को स्विगी के शेयर 0.25 फीसदी भागकर 385.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी सलाह एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण न्यू मीडिया निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में जोखिम होता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)