Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कें जगमग्न, अंडरपास डूबे... घुटने तक पानी में ऑफिस जा रहे लोग; बेंगलुरु में कहर बनकर बरसी बारिश

    Updated: Tue, 20 May 2025 04:47 PM (IST)

    बेंगलुरु में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। पिछले 12 घंटों में 130 मिमी बारिश दर्ज की गई है जिससे 20 से अधिक झीलें खतरे के निशान तक पहुँच गई हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है सड़कें जलमग्न हो गई हैं और यातायात बाधित हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    बेंगलुरु के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सिलिकॉन वैली कहा जाने वाला बेंगलुरु इस वक्त बारिश से बेहाल है। पिछले 12 घंटे में बेंगलुरु में 130 मिमी बारिश हुई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बारिश के कारण बेंगलुरु की 20 से ज्यादा झीलें ओवरफ्लो की स्थिति तक पहुंच गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि दो निम्न दबाव वाले सिस्टम के मिलने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। मौसम विभाग ने अभी अगले 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। बेंगलुरु के कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं। अंडरपास पानी में डूब गए हैं।

    घुटनों तक पानी में जाने को मजबूर लोग

    कई घरों में भी पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। रेस्क्यू टीमें नाव, जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। बेंगलुरू में घुटनों तक पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिए आवश्यक सामग्री से भरी नावें और ट्रैक्टर ट्रेलर तैनात किए गए हैं।

    सिल्क बोर्ड जंक्शन के पास रहने वाले स्थानीय निवासी उभय अधिकारी ने बताया कि यह सरकार की विफलता है। उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत है। निचले इलाकों से आने वाले लोग सोमवार को आफिस जाने के लिए बीबीएमपी द्वारा तैनात की गई नावों में सवार होकर गए।

    राज्य एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने कहा कि किसी ने भी बेंगलुरु में इतनी भारी बारिश की उम्मीद नहीं की थी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मई में इतनी भारी बारिश आम बात नहीं है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मई महीने में यहां आखिरी बार इतनी भारी बारिश 18 मई, 2022 को हुई थी। यहां मई महीने में सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड 153.9 मिमी है, जो छह मई 1909 को हुआ था।

    यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज‍िले में तेजी से करवट ले रहा मौसम, बार‍िश देगी गर्मी से राहत