Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त की बीवी पर आया दिल, बचपन की दोस्ती मर्डर में बदली; बेंगलुरु में लव ट्रायंगल का सनसनीखेज खुलासा

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:47 AM (IST)

    बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक व्यक्ति की उसके बचपन के दोस्त ने हत्या कर दी। हत्या का कारण प्रेम त्रिकोण बताया जा रहा है। मृतक विजय कुमार को अपनी पत्नी और दोस्त के बीच अफेयर का पता चला था। अफेयर उजागर होने के बाद विजय पत्नी के साथ किराए के घर में रहने चला गया।

    Hero Image
    बेंगलुरु में दोस्त ने किया दोस्त का मर्डर। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दो दोस्त, जो एक-साथ पले-बढ़े, बचपन से एक-दूसरे के साथ रहे, उनके बीच अचानक दरार आ गई और दोस्त ने दोस्त का कत्ल कर दिया। पुलिस की जांच में हत्या के पीछे की वजह लव ट्रायंगल पता चली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु से एक घर में 39 वर्षीय विजय कुमार का शव मिलने से हड़कंप मच गया। विजय की हत्या का आरोप उसी के बचपन के दोस्त पर लगा है।

    10 साल पहले हुई थी शादी

    धनंजय उर्फ जय, विजय के बचपन का दोस्त था। बेंगलुरु के मगदी में दोनों एक-साथ बड़े हुए थे। विजय रियल स्टेट का बिजनेस करता था। 10 साल पहले उसने आशा नामक युवती से शादी कर ली और दोनों हंसी-खुशी कामाक्षीपाल्या में रहने लगे।

    बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, विजय को हाल ही में पता चला कि उसकी पत्नी धनंजय के साथ रिलेशनशिप में है। विजय ने न सिर्फ दोनों को साथ में रंगे हाथों पकड़ा बल्कि उनकी तस्वीरें भी देख लीं। दोस्त और बीवी से धक्का खाने के बावजूद विजय ने खुद को संभाला और अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला किया।

    घर में पड़ा मिला शव

    अफेयर का खुलासा होने के बाद विजय पत्नी के साथ कदबागेरे के पास माचोहल्ली स्थित एक किराए के घर में रहने के लिए चला गया। उसे लगा धनंजय से दूर होने पर दोनों का अफेयर खत्म हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    वारदात वाले दिन विजय घर से बाहर नहीं निकला और बाद में उसका शव कमरे में पड़ा मिला। पुलिस को शक है कि आशा और धनंजय ने मिलकर विजय की हत्या की साजिश रची है। पुलिस ने आशा को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं, वारदात के बाद से ही धनंजय फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- राजस्थान: खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप और ट्रक की भिड़ंत, 11 लोगों की मौत; 8 घायल