पहले युवती से की दोस्ती, फिर आधी रात को उसके कमरे में घुसा... बेंगलुरु में सनसनीखेज वारदात
आरोपी का नाम साईबाबू चेन्नुरु है। वह एक को-लिविंग पीजी में रहता था। इसी पीजी में एक युवती भी रहती थी जो बैंक में नौकरी करती थी। आरोपी ने धीरे-धीरे उससे दोस्ती बढ़ाई। एक रात 3 बजे के करीब वह युवती के कमरे में घुस गया। उसने युवती का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में एक को-लिविंग पीजी में रहने वाले युवक ने 24 साल की युवती के कमरे में जबरदस्ती घुसकर उसका यौन उत्पीड़न किया। उसने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें लीं और फिर उसे जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती से 70 हजार रुपये भी मांगे। मना करने पर उसने युवती के अकाउंट से 14 हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर भी करा लिए। उनसे युवती को धमकी दी कि अगर उसने किसी को इसके बारे में बताया तो वह उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
युवती से दोस्ती कर की वारदात
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम साईबाबू चेन्नुरु है। वह एक को-लिविंग पीजी में रहता था। इसी पीजी में एक युवती भी रहती थी, जो बैंक में नौकरी करती थी। आरोपी ने धीरे-धीरे उससे दोस्ती बढ़ाई। एक रात 3 बजे के करीब वह युवती के कमरे में घुस गया। उसने पहले युवती की पीठ पर चाकू से वार किया।
इसके बाद उसे युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें निकालीं और उसका यौन उत्पीड़न किया। विरोध करने पर उसने युवती को जान से मारने की धमकी दी। कुछ हफ्ते पहले बेंगलुरु से ऐसा ही एक और मामला सामने आया था। जहां एक महिला पीजी में घुसकर एक अज्ञात व्यक्ति ने 23 साल की युवती के कमरे में घुसकर उसका यौन उत्पीड़न किया था।
व्यक्ति ने पीजी में घुसकर पहले सभी कमरों के दरवाजे बंद कर दिए। इसके बाद युवती के कमरे में घुस गया। उसने युवती के सौते समय महिला के सात गलत हरकत की। विरोध करने पर चाकू दिखाकर धमकाया और उसके साथ मारपीट थी। आरोपी ने उसकी आलमारी से 2500 रुपये भी निकाल लिए और भाग गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।