Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु जेल में ‘VIP कैदियों’ की मौज, मोबाइल-टीवी संग कट रही सजा; रेपिस्ट को मिल रही ये सुविधाएं

    Updated: Sat, 08 Nov 2025 04:57 PM (IST)

    बेंगलुरु की परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में कैदियों को मिल रही विशेष सुविधाओं का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में सीरियल रेपिस्ट उमेश रेड्डी मोबाइल फोन और टीवी का इस्तेमाल करते हुए दिखा। तरुण राजू नामक एक और आरोपी भी जेल में फोन का उपयोग करते हुए पाया गया। कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image

    बेंगलुरु जेल में VIP कैदियों की मौज मोबाइल-टीवी संग कट रही सजा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सबेंगलुरु की परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सुरक्षा में भारी लापरवाही और कुछ कैदियों को मिल रही विशेष सविधाओं के आरोप सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कई खतरनाक अपराधी मोबाइल फोन चलाते और टीवी देखते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में सीरियल रेपिस्ट और किलर उमेश रेड्डी को जेल के अंगर दो एंड्रॉयड और एक कीपैड मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए देखा गया। बताया गया है कि जेल स्टाफ को इसकी जानकारी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बैरक में टीवी भी लगा देखा गया।

    20 महिलाओं से रेप का आरोपी है उमेश रेड्डी

    उमेश रेड्डी को 1996 से 2002 के बीच 20 महिलाओं से रेप और 18 हत्या के मामलों में दोषी ठहराया गया था। उसे पहले मौत की सजा हुई थी, लेकिन 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने इसे 30 साल की सजा (बिना रियायत) में बदल दिया था। रेड्डी ने मानसिक बीमारी का दावा किया था, पर मेडिकल रिपोर्ट में वह मानसिक रूप से स्वस्थ पाया गया।

    एक और वीडियो में तरुण राजू नाम के आरोपी को फोन इस्तेमाल करते और जेल में खाना बनाते देखा गया। तरुण राजू रान्या गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तार हुआ था। बताया जाता है कि वह दुबई से सोने की तस्करी का नेटवर्क चलाता था जिसमें रान्या राव का भी नाम जुड़ा था।

    कार्राई करेगी कर्नाटक सरकार

    तरुण राजू को उस समय पकड़ा गया था जब वह जिनेवा भागने की कोशिश कर रहा था। वीडियो सामने आने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले की जांच करवाएगी और जेल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    पुणे जमीन सौदे पर फंसी पार्थ पवार से जुड़ी फर्म Amadea Enterprises, अब भरनी होगी 21 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी