'मेरे बेटे को न्याय दो' IAF ऑफिसर पर हमला करने वाले शख्स की मां ने लगाई गुहार, क्या बोले सीएम Siddaramaiah?
बेंगलुरु में एक IAF ऑफिसर ने अज्ञात बाइक सवार पर हमले का आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा था। वहीं अब आरोपी विकास कुमार ने भी IAF ऑफिसर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। विकास का कहना है कि वीडियो में IAF ऑफिसर ने सिर्फ एक तरफा बात रखी है लेकिन सच्चाई कुछ और है।
बेंगलुरु, पीटीआई। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक IAF ऑफिसर का वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में IAF अफसर ने कुछ लोगों पर गंभीर मारपीट का आरोप लगाया था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, अब उसी आरोपी ने IAF ऑफिसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।
IAF ऑफिसर ने लगाया था आरोप
भारतीय वायु सेना (IAF) के विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने बेंगलुरु से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वो अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी को जबरन रुकवाया। आरोपी कन्नड़ में बात कर रहे थे। उन्होंने शिलादित्य पर हमला किया और लगातार गालियां देते रहे। शिलादित्य के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी।
यह भी पढ़ें- 'संसद ही सर्वोच्च, इससे ऊपर कोई नहीं...', निशिकांत दुबे विवाद के बीच जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान
विकास ने क्या कहा?
मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी विकास कुमार को हिरासत में ले लिया। विकास कुमार बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के कॉल सेंटर में टीम हेड हैं। विकास का कहना है कि दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया था। हालांकि, वीडियो में खुद को बेगुनाह दिखाने के लिए IAF ऑफिसर ने सिर्फ एक तरफा पक्ष रखा। विकास के अनुसार, उसकी शिलादित्य से किसी बात पर बहस हो गई थी। ऐसे में शिलादित्य ने विकास को मारना शुरू कर दिया। शिलादित्य की पत्नी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।
विकास की मां ने लगाई न्याय की गुहार
अब विकास ने बेंगलुरु के भारतीय न्याय संहिता के तहत बैयापन्नाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिलादित्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। विकास की मां ज्योति ने भी वीडियो जारी करते हुए बेटे के लिए न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि सारा दोष मेरे बेटे पर डाल देना पूरी तरह से गलत है। सेना में अधिकारी होने के बावजूद उन्होंने मेरे बेटे को डराया धमकाया, मारा और उसकी बाइक भी डैमेज कर दी।
विकास की मां का बयान
विकास की मां ने कहा कि इतना सबकुछ होने के बाद अगर हम पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते तो मामला बढ़ सकता था। इसलिए हमने सोचा जाने दो। मगर अब उन्होंने ही इसे इतना बड़ा मामला बना दिया है। वो मेरे बेटे को परेशान कर रहे हैं। मैं अपने बेटे के लिए न्याय की मांग करती हूं।
सीएम ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "इससे कन्नड़ लोगों के स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। कन्नड़ लोग अपनी मातृभाषा पर गर्व करते हैं, न कि नफरत करने वाले। कन्नड़ लोगों में भाषा के मुद्दे की परवाह किए बिना दूसरों पर हमला करने या उन्हें गाली देने की छोटी सोच नहीं है।"
उन्होंने कहा, "कन्नड़ मिट्टी की संस्कृति, जो देश के हर कोने से आकर यहां बसे हर व्यक्ति को सम्मान के साथ मानती है और उन्हें कन्नड़ के रूप में प्यार करती है, इसका प्रमाण है।"
सिद्धारमैया ने कन्नड़ लोगों से यह भी आग्रह किया कि वे कानून को अपने हाथ में न लें और न ही उत्तेजित हों, क्योंकि उन्होंने पहले ही पुलिस आयुक्त को कानूनी कार्रवाई करने को कहा है।
क्या था पूरा मामला?
विकास के अनुसार, वो रास्ते से गुजर रहा था। तभी कार में बैठी IAF ऑफिसर की पत्नी ने विकास पर टिप्पणी की। विकास उनसे पूछ बैठा कि मैडम क्या कह रही हैं? इसी बात पर दोनों की कहासुनी हुई और मामला यहां तक पहुंच गया। पुलिस का कहना है कि हम CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं। इस मामले में पुलिस के पास कई वीडियो हैं और हम मामले की जांच कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।