बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश से विमानों की उड़ान पर असर, चेन्नई की ओर डायवर्ट हुई 10 फ्लाइट; चेतावनी जारी
बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। कम से कम 10 उड़ानों को चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया जबकि शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। ट्रैफिक पुलिस ने एयरपोर्ट जाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इंडिगो और एयर इंडिया ने यात्रियों से उड़ानों की स्थिति जांचने को कहा है। प्रशासन हालात सामान्य करने की कोशिश में जुटा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार को थाम दिया है। हवाई उड़ानें बाधित हैं, सड़कों पर जलभराव है और ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
एयरपोर्ट जाने वाली कई उड़ानों को दूसरी जगहों की ओर मोड़ना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
10 उड़ानों का मार्ग बदला, एयरलाइंस ने दी चेतावनी
हवाईअड्डा अधिकारियों के अनुसार, कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू की ओर जाने वाली कम से कम 10 उड़ानों को भारी बारिश की वजह से चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया है।
इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रतिकूल मौसम की वजह से उनकी कई उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। एयरलाइन ने कहा, "हम मौसम की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और यात्रियों को समय-समय पर अपडेट देते रहेंगे।"
#6ETravelAdvisory: Unfavourable weather conditions in #Bengaluru continue to impact flights. We're closely monitoring the weather & will keep you informed with timely updates. Check your flight status https://t.co/CjwsVzFWky & rebooking options here https://t.co/KpeDADNuCa. pic.twitter.com/SbhnmOBHfs
— IndiGo (@IndiGo6E) March 22, 2025
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट की स्थिति को नियमित रूप से जांचते रहें। यदि कोई अपनी यात्रा योजना बदलना चाहता है, तो वे फ्लेक्सिबल रीबुकिंग विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं या रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एयर इंडिया ने भी दी चेतावनी
टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने भी कहा कि खराब मौसम के कारण बेंगलुरू हवाईअड्डे पर यातायात प्रभावित हो रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे हवाईअड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की जांच कर लें ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके।
बारिश की वजह से शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे यातायात की स्थिति बदतर हो गई है। खासकर व्यस्त इलाकों में लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।
बेंगलुरु यातायात पुलिस ने बताया कि हंसमारनहल्ली इलाके में भारी जलभराव के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की ओर जाने वाला ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हो गया है।
#ImportantUpdate
— Air India (@airindia) March 22, 2025
Due to adverse weather conditions in Bengaluru, flight operations are currently impacted, resulting in air traffic congestion. We advise all our passengers to check their flight status here- https://t.co/6ajUZVdGTe before proceeding to the airport.
हर साल बारिश में बिगड़ती है बेंगलुरू की स्थिति
बेंगलुरु शहर में बारिश के दौरान ट्रैफिक जाम कोई नई बात नहीं है। बारिश होते ही शहर की प्रमुख सड़कें जलभराव का शिकार हो जाती हैं, जिससे रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित होती है। ट्रैफिक और बुनियादी ढांचे की खस्ता हालत को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
सरकार और प्रशासन ने कहा है कि वे स्थिति को जल्द सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यात्रियों को अभी भी सतर्क रहने और अपनी यात्रा योजनाओं को सोच-समझकर बनाने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: राणा सांगा को गद्दार कहने पर घिरे सपा सांसद रामजी सुमन, भाजपा ने बताया राजपूतों का अपमान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।