Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु एयरपोर्ट पर खड़े प्लेन से टकराई मिनी बस, हादसे से स्टाफ में मची खलबली; तस्वीरें आई सामने

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sun, 20 Apr 2025 01:47 PM (IST)

    बेंगलुरु एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एयरपोर्ट पर अचानक एक विमान और मिनी बस की टक्कर देखने को मिली। हालांकि विमान ऑपरेशनल नहीं था और एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़ा था जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मिनी बस का ऊपरी हिस्सा काफी डैमेज हो गया है। इस हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    Hero Image
    बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इंडिगो और मिनी बस की टक्कर। फोटो- सोशल मीडिया

    बेंगलुरु, पीटीआई। बेंगलुरु एयरपोर्ट एक प्लेन और मिनी बस की टक्कर हो गई है। यह प्लेन इंडिगो एयरलाइंस का था, जो रनवे पर खड़ा था। तभी एक मिनी बस ने प्लेन को टक्कर मार दी और बस का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टल गया बड़ा हादसा

    यह हादसा बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है। रविवार की सुबह मिनी बस इंडिगो के विमान में जाकर भिड़ गई। बस ने विमान के अगले हिस्से को टक्कर मारी। हालांकि विमान ऑपरेशनल नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है और न ही किसी के घायल होने की खबर है।

    यह भी पढ़ें- 190000000 रुपये कैश और 4 करोड़ के सोने के साथ भारतीय तस्कर जांबिया में गिरफ्तार, दुबई जाने की थी तैयारी

    कैसे हुआ हादसा?

    आज यानी 18 अप्रैल 2025 की दोपहर तकरीबन 12:15 बजे का है। रिपोर्ट्स के अनुसार मिनी बस किसी थर्ड पार्टी एजेंसी की थी। इंडिगो का एयरक्राफ्ट पार्किंग में खड़ा था और मिनी बस वहीं से गुजर रही थी। अचानक मिनी का संतुलन बिगड़ा और बस ने प्लेन के अंडरकैरेज (निचले हिस्से) को टक्कर मार दी।

    एयरपोर्ट प्रशासन ने क्या कहा?

    बेंगलुरु एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि हादसे की जानकारी मिलते ही सभी अलर्ट हो गए। सभी जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो किए जा रहे हैं। यात्रियों, एयरलाइंस स्टाफ और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

    इंडिगो एयरलाइंस ने तोड़ी चुप्पी

    इंडिगो एयरलाइंस ने हादसे पर बात करते हुए कहा कि हमने इस पर नजर बना रखी है। बेंगलुरु एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़े इंडिगो एयरक्राफ्ट को एक थर्ड पार्टी वाहन ने टक्कर मार दी। मामले की जांच की जा रही है। इस पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 'जेपी नड्डा ने साफ कर दिया है...', निशिकांत दुबे के विवादित बयान पर क्या बोले केरल बीजेपी प्रमुख राजीव चंद्रशेखर?