190000000 रुपये कैश और 4 करोड़ के सोने के साथ भारतीय तस्कर जांबिया में गिरफ्तार, दुबई जाने की थी तैयारी
जांबिया में एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शख्स के पास भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद किया गया है। आरोपी जांबिया एयरपोर्ट से दुबई जाने की फिराक में था। मगर जाबिंया एयरपोर्ट पर ही पुलिस ने उसे धर लिया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफ्रीकी देश जांबिया में एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास 19 करोड़ से ज्यादा कैश और 4 करोड़ से अधिक का सोना बरामद हुआ है। आरोपी शख्स यह सारा सामान अपने सूटकेस में भरकर दुबई जाने की तैयारी कर रहा था। जांबिया एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसे धर लिया।
यह घटना जांबिया के लुसाका स्थित कैनेथ कौंडा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की है। 27 साल का युवक दुबई की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ। जांबिया के ड्रग प्रवर्तन आयोग (डीईसी) ने जांच के दौरान सूटकेस चेक किया तो सभी के होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें- 'महाभियोग लाओ... ट्रंप को हटाओ', 15 दिन में दूसरी बार ट्रंप के खिलाफ पूरे अमेरिका में प्रदर्शन
बैग में क्या-क्या मिला?
आरोपी शख्स ने अपने बैग में ढेर सारी नोटों की गड्डियां और सोने की ईंटें छिपा रखी थीं। इस दौरान पुलिस को 2.32 मिलियन डॉलर (19 करोड़ रुपए) और 5 लाख डॉलर (4 करोड़ रुपए) के सोने की 7 ईंटें मिली हैं। शख्स ने कैश को रबड़ से बांधकर बैग में रखा था। सोने की ईंटें भी ऐसे ही बैग में पड़ी थीं।
पुलिस ने क्या कहा?
डीईसी का कहना है कि इस अपराध में कई अंतर्राष्ट्रीय संगठन भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
The Drug Enforcement Commission, in collaboration with other state security agencies at Kenneth Kaunda International Airport (KKIA), has apprehended a 27-year-old Indian national for attempting to smuggle US$2,320,000 and suspected gold to Dubai.
(Source: Nkani) pic.twitter.com/wOmbD4jHt0
— Samuel Mankumba (@SMankumba) April 19, 2025
पहले भी सामने आए मामले
बता दें कि जांबिया में सोने और कॉपर बड़ी संख्या में मौजूद है। इसके बावजूद देश की 60 प्रतिशत आबादी गरीबी से जूझ रही है। यही वजह है कि यहां सोना तस्करी अक्सर देखने को मिलती है। यह पहली बार नहीं है कि जांबिया से कोई ऐसा मामला सामने आया है। 2023 में मिस्त्र के 5 नागरिकों को 127 किलोग्राम सोना और करोड़ों रुपयों के साथ पकड़ा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।