Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 साल के किशोर को किया किडनैप, परिवार से मांगी 5 लाख की फिरौती; जब खुली पोल तो हर कोई रह गया दंग

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 01:44 PM (IST)

    बेंगलुरु में एक दुखद घटना में 13 वर्षीय निश्छल का जला हुआ शव मिला। वह बुधवार शाम से लापता था और परिवार को फिरौती की कॉल आई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक परिवार का पूर्व ड्राइवर था। निश्छल कक्षा 8 का छात्र था और ट्यूशन जाने के बाद लापता हो गया था।

    Hero Image
    अगवा किए गए 13 वर्षीय लड़के का जला हुआ शव बरामद (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 13 साल के एक लड़के की जली हुई लाश एक सुनसान इलाके में मिली। यह बच्चा बुधवार शाम से लापता था और उसकी तलाश के दौरान परिवार वालों को फिरौती की कॉल भी आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें से एक परिवार का पुराना जानकार निकला। घटना बेंगलुरु के कग्गलिपुरा रोड के पास स्थित एक सुनसान जगह का है।

    कक्षा-8 का छात्र था निश्छल

    गुरुवार को 13 वर्षीय निश्छल की जली हुई लाश मिली है। वह क्राइस्ट स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ता था। निश्छल बुधवार शाम 5 बजे ट्यूशन जाने का बोलकर घर से निकला था, लेकिन शाम 7.30 तक घर वापस नहीं लौटने पर उसके पिता जेसी अचिट ने ट्यूशन टीचर से बात की। टीचर ने बताया कि निश्छल समय पर ट्यूशन से निकल गया था।

    इसके बाद परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की और उन्हें फिर एरेकरे फैमिली पार्क के पास निश्छल की साइकिल मिली। उसी दौरान एक अज्ञात नंबर से फोन आया और 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।

    पुलिस इनकाउंटर में घायल हुए आरोपी

    इसके बाद पुलिस ने हुलेमावु थाने में गुमशुदगी और अपहरण का मामला दर्ज किया। पुलिस ने कॉल की लोकेशन ट्रैक कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया और गुरुवाप को बच्चे का शव बरामद हुआ।

    इसके बाद गुरुवार रात को पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस पर ही हमला करने की कोशिश कीष जवाब में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें दोनों घायल हो गए।

    कौन है मास्टरमाइंड?

    आरोपी गुरुमूर्ति के दोनों पैरों में गोली लगी, जबकि गोपाल कृष्णा को एक पैर में गोली लगी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने आत्मरक्षा में कुल छह गोलियां चलाईं। गुरुमूर्ति पहले पीड़ित के घर में ड्राइवर का काम करता था और वहीं इस मामले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

    कर्नाटक सामूहिक दफन मामला: SIT को जांच में मिले इंसानी कंकाल, साल 1995 से 2014 तक 100 शव दफनाने का किया गया था दावा