अवैध सट्टेबाजी एप मामले में ED का शिकंजा, बांग्ला अभिनेता अंकुश हाजरा तलब
ईडी ने अवैध सट्टेबाजी एप के प्रचार मामले में बांग्ला फिल्म अभिनेता अंकुश हाजरा को तलब किया है। अभिनेता को 16 सितंबर को कोलकाता के साल्टलेक स्थित सीजीओ कांप्लेक्स कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। वह समन पाने वाले पहले बंगाली अभिनेता हैं। पिछले साल से कई बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सितारे भी जांच के दायरे में हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। ईडी ने अवैध सट्टेबाजी एप के प्रचार से जुड़ी अपनी जांच के सिलसिले में लोकप्रिय बांग्ला फिल्म के अभिनेता अंकुश हाजरा को तलब किया है।
सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अभिनेता को 16 सितंबर को कोलकाता के साल्टलेक स्थित सीजीओ कांप्लेक्स कार्यालय में अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। वह इस विशेष मामले के संबंध में समन प्राप्त करने वाले पहले बंगाली अभिनेता हैं।
पिछले साल से कई बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म सितारे और क्रिकेटर कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी एप का प्रचार करने के आरोप में जांच के घेरे में हैं।
इस सूची में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज के साथ-साथ हरभजन सिंह, उर्वशी रौतेला और सुरेश रैना शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- ED: सट्टेबाजी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, वेबसाइट के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग मामले में दो गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।