Bengal News: दक्षिण 24 परगना में बड़ी वारदात, TMC नेता की गोली मारकर हत्या; हमलावरों ने चाकू से भी किए कई वार
कोलकाता के भांगड़ में तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रज्जाक खान की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रज्जाक खान कैनिंग पूर्व के तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला के करीबी सहयोगी थे। पुलिस के अनुसार रज्जाक पर तब हमला किया गया जब वह एक पार्टी की बैठक से लौट रहे थे।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में गुरुवार देर रात सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष रज्जाक खान की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर और चाकू से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना काशीपुर थाना क्षेत्र के चालताबेरिया इलाके में घटी। मृतक रज्जाक खान (38) कैनिंग पूर्व के तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला के करीबी सहयोगी थे।
पहले गोली मारा फिर चाकू से किया हमला
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस की चालताबेरिया इकाई के अध्यक्ष खान पार्टी की एक बैठक में भाग लेने के बाद रात में घर लौट रहे थे, तभी एक नहर के पास घात लगाए कुछ बदमाशों ने उनपर गोलियां चलाई।
काशीपुर थाने के अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक को तीन गोलियां लगीं। हमलावरों ने फायरिंग के बाद खान पर कई बार चाकू से भी वार किया।
अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं
इस हत्याकांड में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन जिस निर्ममता से रज्जाक खान की हत्या की गई है, उसने इलाके की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वारदात के बाद कोलकाता के पुलिस आयुक्त (सीपी) मनोज वर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस की एक टीम तैनात कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला ने पार्टी नेता की हत्या के लिए इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) को जिम्मेदार ठहराया है।
देर रात हमलावरों ने बनाया निशाना
तृणमूल विधायक ने दावा किया कि रज्जाक पार्टी की दो बैठकों में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। उन्हें गोली मारी गई और फिर कई बार चाकू मारा गया। इस हत्या के पीछे वह लोग हैं जो भांगड़ में अपनी पकड़ खोते जा रहे हैं। जिन अपराधियों को आइएसएफ ने पनाह दी थी, उन्हीं लोगों ने रज्जाक की हत्या की है। वे हर दिन अपनी राजनीतिक ज़मीन खो रहे हैं और इसी वजह से अब आपराधिक रास्ता अपना रहे हैं।
आइएसएफ विधायक ने हत्या को तृणमूल के आंतरिक झगड़े का नतीजा बताया
हालांकि भांगड़ से आइएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने आरोपों को खारिज किया और हत्या को तृणमूल कांग्रेस के आंतरिक झगड़े का नतीजा बताया।मालूम हो कि भांगड़ में अक्सर इलाके पर नियंत्रण को लेकर आइएसएफ और तृणमूल समूहों के बीच राजनीतिक झड़पें होती रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।