बंगाल जीतने के लिए भाजपा ने बनाया है खास प्लान, जल्द शुरू होगा मैराथन अभियान
आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा उत्साहित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगाल में पहले ही तीन रैलियां हो चुकी हैं। राज्य भाजपा नेताओं को पीएम मोदी के प्रचार पर अधिक भरोसा है और आगामी चुनाव में उनकी लगभग 30 रैलियां कराने की योजना है। पिछले लोकसभा चुनाव में पीएम ने 23 सभाएं की थीं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी वर्ष बंगाल में विधानसभा चुनाव होना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उससे पहले ही बंगाल में सभाएं शुरू हो चुकी हैं। मई से लेकर 22 अगस्त में तक में तीन रैलियां प्रधानमंत्री मोदी की प्रदेश में हो चुकी हैं।
राज्य भाजपा के नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के प्रचार पर अधिक भरोसा है। इसीलिए आगामी वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की करीब 30 रैलियां कराने की योजना बन रही है।
भाजपा को पीएम मोदी से है उम्मीद
पिछले वर्ष लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री ने बंगाल में कुल 23 जनसभाएं कीं थीं। 2021 के विधानसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने ही प्रचार का पूरा कमान संभला था लेकिन आखिरी के दो चरणों मे करोना महामारी के फैलने की वजह से उनकी कई जनसभाएं व रोड शो रज हो गया था जिसका भाजपा को नुकसान भी हुआ। परंतु, आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल भाजपा के नेता फिर से पीएम मोदी पर ही उम्मीद लगा रहे हैं।
बिहार चुनाव के बाद शुरू होगा मैराथन अभियान
प्रदेश भाजपा के एक नेता ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय नेतृत्व का बंगाल में मैराथन अभियान शुरू हो जाएगा। इस वर्ष प्रधानमंत्री ने अलीपुरद्वार से जन सभाओं की शुरुआत कर चुके हैं और इसके बाद उन्होंने दुर्गापुर और दमदम में सभाएं की है। इस माह फिर उनकी सभा होनी है। साथ ही कोलकाता में प्रस्तावित सेना की एक बड़ी बैठक में भी उनके शामिल होने की खबर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।