Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर लोगों की भावनाओं के अनुरूप काम किया', CWC मीटिंग से पहले बोले जयराम रमेश

    By AgencyEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 01:06 PM (IST)

    कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मिले पिछड़े वर्ग के लोगों की जाति जनगणना की मांग को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के लगभग हर राज्य के पिछड़े वर्ग के लोगों की मांग थी और वह थी कि देश में जाति जनगणना होनी चाहिए।

    Hero Image
    जातीय जनगणना को लेकर जयराम रमेश ने बताई पार्टी की प्रतिक्रिया

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मिले पिछड़े वर्ग के लोगों की जाति जनगणना की मांग को आगे बढ़ाने का फैसला किया है और पार्टी नेतृत्व ने इस कदम का समर्थन किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जयराम रमेश ने इस बात का जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

    'एक्स' पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बात थी जो लगभग हर राज्य के पिछड़े वर्ग के लोगों की मांग थी और वह थी कि देश में जाति जनगणना होनी चाहिए। रमेश ने कहा, "राहुल जी ने लोगों की भावनाओं के अनुरूप काम किया और कांग्रेस नेतृत्व ने इसका समर्थन किया।"

    राजस्थान में जारी किया आदेश

    गौरतलब है कि उनकी टिप्पणी एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की महत्वपूर्ण बैठक से पहले आई थी। कांग्रेस ने जाति जनगणना पर जोर देने का रुख अपनाया है। बिहार द्वारा राज्य में जाति जनगणना के निष्कर्ष जारी करने के बाद, कांग्रेस शासित राजस्थान ने इसी तरह की कवायद आयोजित करने के लिए शनिवार को आदेश जारी किए।

    यह भी पढ़ें: CWC Meeting Updates: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक जारी, खरगे बोले- चुनाव जीतने के लिए प्रभावी रणनीति की जरूरत

    साल के अंत में आएंगे जातीय जनगणना के नतीजे

    छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने घोषणा की है कि अगर वह दोबारा सत्ता में आई, तो वह जाति सर्वेक्षण कराएगी। कांग्रेस ने यह भी दावा किया है कि मध्य प्रदेश में भी उसका मुख्य एजेंडा जाति जनगणना कराना होगा। कांग्रेस शासित कर्नाटक ने पहले ही सर्वेक्षण की घोषणा कर दी है और इस साल के अंत में इसके नतीजे आने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: EVM- VVPAT की फर्स्ट लेवल चेक कराने की याचिका SC ने की खारिज, कांग्रेस नेता अनिल कुमार ने दायर किया था PIL