ब्यावर कांड: पुलिस ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व निर्दलीय पार्षद हकीम कुरैशी गिरफ्तार
राजस्थान में ब्यावर जिले के विजय नगर में नाबालिग छात्राओं के साथ मुस्लिम युवकों द्वारा दुष्कर्म के मामले में पूर्व निर्दलीय पार्षद हकीम कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजस्थान पुलिस पॉक्सो एक्ट में आठ मुस्लिम युवक गिरफ्तार कर चुकी है। इस घटना के विरोध में रविवार को जिले के दो कस्बे पिसांगन और बांदनवाड़ा बंद रहे। घटना के विरोध में सोमवार को ब्यावर बंद का आह्वान किया गया।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में ब्यावर जिले के विजय नगर में नाबालिग छात्राओं के साथ मुस्लिम युवकों द्वारा दुष्कर्म कर वीडियो बनाने, मतांतरण के लिए रोजा रखने और कलमा पढ़ने का दबाव बनाने के मामले में पुलिस ने रविवार को पूर्व निर्दलीय पार्षद हकीम कुरैशी को गिरफ्तार किया है।
इसके पहले इस मामले में पुलिस पॉक्सो एक्ट में आठ मुस्लिम युवक गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि हकीम घटनाक्रम में आरोपितों का सहयोगी था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उधर, इस घटना के विरोध में रविवार को जिले के दो कस्बे पिसांगन और बांदनवाड़ा बंद रहे।
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
लोगों ने आरोपितों को फांसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी की। बंद को देखते हुए पुलिस ने दोनों कस्बों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। घटना के विरोध में सोमवार को ब्यावर बंद का आह्वान किया गया है। सोमवार को शहर में रैली भी निकाली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।