Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: उदयपुर में भालू का हमला, दो ग्रामीण घायल; जंगल में बैल खोजने निकले थे

    उदयपुर के फुलवारी की नाल अभयारण्य में बुधवार शाम एक भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। यह घटना फलासिया पंचायत समिति के धरावण गांव स्थित वनखंड क्षेत्र की है। हमले में मोतीलाल (35) पुत्र भीमराज खराड़ी और मोहनलाल (40) पुत्र कालू खराड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ग्रामीण अपने बैल को खोजने जंगल में गए थे।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 29 Aug 2025 05:30 AM (IST)
    Hero Image
    उदयपुर में बुधवार शाम एक भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया (फोटो- जागरण)

     जेएनएन, उदयपुर। जिले के फुलवारी की नाल अभयारण्य में बुधवार शाम एक भालू ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। यह घटना फलासिया पंचायत समिति के धरावण गांव स्थित वनखंड क्षेत्र की है। हमले में मोतीलाल (35) पुत्र भीमराज खराड़ी और मोहनलाल (40) पुत्र कालू खराड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ग्रामीण अपने बैल को खोजने जंगल में गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक सामने आए भालू ने मोहनलाल पर हमला किया

    जानकारी के अनुसार एक सप्ताह से मोतीलाल और मोहनलाल का बैल घर नहीं लौटा था। वे रोज उसकी तलाश कर रहे थे। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे दोनों पास की पहाड़ी पर बैल को खोजने गए। इस दौरान अचानक सामने आए भालू ने मोहनलाल पर हमला कर दिया।

    शोर सुनकर भालू जंगल की ओर भाग गया

    मोतीलाल ने बचाने का प्रयास किया तो भालू ने उस पर भी वार कर दिया। हमले में मोहनलाल को सिर पर गहरी चोटें आईं, जबकि मोतीलाल के सिर और कान पर चोट लगी तथा पैर में 12 टांके आए। शोर सुनकर भालू जंगल की ओर भाग गया।

    घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलासिया पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उदयपुर रेफर किया गया। वर्तमान में दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    इस एरिया में निगरानी बढ़ा दी गई है

    पानरवा वन क्षेत्र के रेंजर राजेश ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर सतर्क है और एरिया में निगरानी बढ़ा दी गई है। फुलवारी की नाल सेंचुरी 511 वर्ग किलोमीटर में फैली है और इसमें कोटडा, मामेर व पानरवा रेंज शामिल हैं। हालिया वन्यजीव गणना में यहां 48 भालू दर्ज किए गए हैं। सेंचुरी क्षेत्र में करीब 133 गांव बसे हुए हैं, जहां आए दिन इंसानों और जंगली जानवरों का सामना हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- उदयपुर में दर्दनाक हादसा, चार मासूमों की डूबकर मौत; बारिश की वजह से भर गया था गड्ढा