उदयपुर: कुंवारी माइंस में दर्दनाक हादसा, चार मासूमों की डूबकर मौत; बारिश की वजह से भर गया था गड्ढा
उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र के मंदेरिया गांव में रविवार को एक दुखद घटना घटी। कुंवारी माइंस में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से चार नाबालिग बच्चों की मौत हो गई जिनमें तीन लड़के और एक लड़की शामिल थे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला। मृतक बच्चे बकरियां चराने गए थे और गड्ढे में नहाने उतरे थे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। मंदेरिया गांव स्थित कुंवारी माइंस में बारिश के पानी से भरे गहरे गड्ढे में चार नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
मृतकों में तीन बालक और एक बालिका शामिल है। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और परिजन बच्चों के शवों से लिपटकर विलाप करते रहे।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना पर डबोक थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से चारों बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले गए। इस दौरान लोगों ने माइंस मालिक को मौके पर बुलाने की मांग की और शवों के साथ धरने पर बैठ गए।
पुलिस के अनुसार मृतक बच्चे बकरियां चराने के लिए निकले थे। इसी दौरान वे कुंवारी माइंस के पानी से भरे गड्ढे में नहाने उतर गए। गहरे पानी में चले जाने से वे बाहर नहीं निकल पाए और डूब गए। मृतकों की पहचान लक्ष्मी गमेती (14), भावेश (14), राहुल (12) और शंकर (13) के रूप में हुई है।
माइंस से पत्थर निकालने का होता है काम
यह माइंस उदयपुर-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर स्थित है, जहां पत्थर निकालने का काम होता है। बारिश के चलते गड्ढे में पानी भर गया था। हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस तरह की खुली माइंस पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।