Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी फिर उगलने लगा लावा

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sat, 18 Feb 2017 02:02 AM (IST)

    देश के एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी ने एक बार फिर आग उगलना शुरू कर दिया है।

    देश का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी फिर उगलने लगा लावा

    पणजी, प्रेट्र। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थित देश के एक मात्र सक्रिय ज्वालामुखी ने एक बार फिर लावा और राख उगलना शुरू कर दिया है। पोर्ट ब्लेयर से 140 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित इस ज्वालामुखी में 150 से भी ज्यादा वर्षो की निष्क्रियता के बाद 1991 से सक्रियता देखने को मिलने लगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा स्थित सीएसआइआर के राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान (एनआइओ) के शोधकर्ताओं ने शुक्रवार को बताया, '23 जनवरी, 2017 की दोपहर एनआइओ के जहाज आरवी सिंधु संकल्प पर सवार वैज्ञानिकों का दल ज्वालामुखी के नजदीक अंडमान बेसिन में समुद्र तल के नमूने इकट्ठे कर रहा था, तभी अचानक ज्वालामुखी ने राख उगलना शुरू कर दिया।

    यह भी पढ़ें: निष्क्रिय ज्वालामुखी के नीचे मिली विशाल झील

    इसके बाद वैज्ञानिक दल ज्वालामुखी से करीब एक मील दूर हट गया और वहां से उसका बारीकी से अध्ययन करने लगा। यह पांच और दस मिनट की अवधि के लिए बार-बार भभक रहा था। दिन के समय तो सिर्फ राख का गुबार ही दिखाई देता है। लेकिन, सूर्यास्त के बाद क्रेटर से लाल लावे का फव्वारा फूटते भी दिखाई दिया जो ज्वालामुखी की ढलान पर बहते हुए नीचे आ रहा है।'

    एनआइओ के मुताबिक, बी. नागेंद्र नाथ के नेतृत्व में 26 जनवरी, 2017 को दल ने दोबारा ज्वालामुखी का दौरा किया और पाया कि विस्फोट और धुएं का निकलना बदस्तूर जारी है। दल ने ज्वालामुखी के आसपास की गाद और पानी के नमूने भी लिए हैं।

    यह भी पढ़ें: इस शहर को हुआ क्या कि पलक झपकते ही 20 हजार लोग पत्थर बन गए