नहीं रहे स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख स्वामी, पीएम ने जताया शोक
स्वामीनारायण संस्था के प्रमुख मुखिया स्वामी का आज 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार थे। उनके निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है।
अहमदाबाद (पीटीआई)। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक मुखिया प्रमुख स्वामी का बोताद जिले के सारंगपुर में शनिवार शाम निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 95 वर्षीय इस आध्यात्मिक नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने एक ट्वीट में उन्हें अपना परामर्शदाता बताया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि वह उनके दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। प्रमुख स्वामी वृद्धावस्था से जुड़ी समस्याओं के कारण कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
समुदाय के सारंगपुर मंदिर में ही उनका इलाज चल रहा था। शाम करीब छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें एक हजार से ज्यादा मंदिरों के निर्माण की देखरेख का श्रेय दिया जाता है। इनमें दिल्ली और गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर जैसे कुछ भव्य मंदिर भी शामिल हैं। उन्होंने अपने जीवनकाल में 800 से ज्यादा युवाओं को योगी बनने के लिए भी प्रेरित किया।
HH Pramukh Swami Maharaj was a mentor to me. I will never forget my interactions with him. Will miss his presence. pic.twitter.com/p4lsx65zjY
— Narendra Modi (@narendramodi) 13 August 2016
HH Pramukh Swami Maharaj, a stalwart among humans who embodied compassion & humility. His service to society will always be remembered.
— Narendra Modi (@narendramodi) 13 August 2016
अक्षरधाम हमले के आरोपी बरी होने के बाद खोल रहे हैं इंग्लिश मीडियम स्कूल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।