Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: केनरा बैंक से 53 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी मामले में बैंक प्रबंधक गिरफ्तार, ऐसे रचा षडयंत्र

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 28 Jun 2025 02:00 AM (IST)

    कर्नाटक में कैनरा बैंक की मनगुली शाखा से 53.26 करोड़ रुपये से अधिक के सोने और नकदी की चोरी के मामले में बैंक प्रबंधक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की पहचान बैंक प्रबंधक विजयकुमार मिरियाला और उसके सहयोगियों चंद्रशेखर नेरेल्ला और सुनील नरसिम्हालु मोका के रूप में की गई है। इस शाखा में विजयकुमार शाखा प्रबंधक के रूप में काम कर चुके थे।

    Hero Image
    केनरा बैंक से 53 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी मामले में बैंक प्रबंधक गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

     पीटीआई, विजयपुरा। कर्नाटक में कैनरा बैंक की मनगुली शाखा से 53.26 करोड़ रुपये से अधिक के सोने और नकदी की चोरी के मामले में बैंक प्रबंधक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों की पहचान बैंक प्रबंधक विजयकुमार मिरियाला और उसके सहयोगियों चंद्रशेखर नेरेल्ला और सुनील नरसिम्हालु मोका के रूप में की गई है। 25 मई को विजयपुरा जिले के बसावनबागेवाड़ी तालुका में केनरा बैंक की मनगुली शाखा में चोरी हुई थी। इस शाखा में विजयकुमार शाखा प्रबंधक के रूप में काम कर चुके थे।

    केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक विजयकुमार मिरियाला गिरफ्तार

    विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निम्बार्गी ने बताया कि बैंक लाकर से 53.26 करोड़ रुपये मूल्य के 58.97 किलोग्राम सोने के आभूषण और 5.2 लाख रुपये नकद चोरी हो गए। इस मामले में केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक विजयकुमार मिरियाला और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।

    पुलिस के अनुसार, आरोपितों ने बैंक में चोरी का षड्यंत्र फरवरी में ही रच लिया था। संदेह से बचने के लिए तब तक इंतजार किया जब तक कि विजयकुमार का मनागुली शाखा से तबादला नहीं हो गया। नौ मई को विजयपुरा जिले की रोनिहाल शाखा में स्थानांतरण के बाद विजयकुमार ने बैंक के सुरक्षित जमा लाकरों की चाबियां अपने साथियों को सौंप दी थीं।

    तिकड़ी ने चोरी को अंजाम दिया

    नकली चाबियों का उपयोग करते हुए इस तिकड़ी ने चोरी को अंजाम दिया। बैंक के पास काला जादू सामग्री रखकर जांचकर्ताओं को भी गुमराह करने की कोशिश की कि इस घटना में बाहरी लोग शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई दो कारें जब्त कीं। 10.5 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत 10.75 करोड़ रुपये है को भी जब्त किया गया है।