Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दयनीय स्थिति में है विदेश नीति', कांग्रेस ने सरकार को घेरा; बांग्लादेश और चीन की दोस्ती को लेकर किया सचेत

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 05:28 AM (IST)

    बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के आने के बाद से ही उसका झुकाव पाकिस्तान और चीन की तरफ बढ़ रहा है। कांग्रेस ने मोदी सरकार को बांग्लादेश के इस रवैये के प्रति आगाह किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जिस देश के निर्माण में भारत की प्रमुख भूमिका थी वह भी आज हमारे खिलाफ लामबंदी करने में लगा हुआ है।

    Hero Image
    सरकार पर मणिपुर सहित क्षेत्र की देखभाल नहीं करने का आरोप (फोटो: @ChiefAdviserGoB)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेश द्वारा भारत को घेरने के लिए चीन को आमंत्रित करना पूर्वोत्तर की सुरक्षा के लिए बहुत खतरनाक है। पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकार मणिपुर सहित क्षेत्र की देखभाल नहीं कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बांग्लादेश भारत को घेरने के लिए चीन को आमंत्रित कर रहा है। बांग्लादेश सरकार का यह रवैया पूर्वोत्तर की सुरक्षा के लिए बहुत खतरनाक है।

    विदेश नीति पर उठाए सवाल

    खेड़ा ने कहा कि सरकार मणिपुर की सुध नहीं ले रही है और चीन पहले ही अरुणाचल प्रदेश में गांव बसा चुका है। हमारी विदेश नीति इतनी दयनीय स्थिति में है कि जिस देश के निर्माण में भारत की प्रमुख भूमिका थी, वह भी आज हमारे खिलाफ लामबंदी करने में लगा हुआ है।

    खेड़ा ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का एक वीडियो क्लिप साझा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनका देश महासागर (बंगाल की खाड़ी) का संरक्षक है।

    यह भी पढ़ें: 'जॉय बांग्ला ब्रिगेड' पर बांग्लादेश में गृह युद्ध की साजिश का आरोप, शेख हसीना समेत 73 के खिलाफ FIR दर्ज