तमिलनाडु में मालगाड़ी से भिड़ गई थी बागमती एक्सप्रेस, अब सामने आया साजिश का एंगल; इंटरलॉकिंग सिस्टम में हुई थी तोड़फोड़
तमिलनाडु के कवराईपेट्टई स्टेशन पर मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस की दुर्घटना का कारण साजिश बताया गया है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त के अनुसार बदमाशों ने ट्रैक इंटरलॉकिंग सिस्टम में तोड़फोड़ की थी। जांच में पता चला कि टक्कर उपकरण की विफलता से नहीं बल्कि एलएच टंग रेल में जबरदस्ती परिवर्तन के कारण हुई। दुर्घटना को तोड़फोड़ माना गया है।

पीटीआई, नई दिल्ली। तमिलनाडु के कवराईपेट्टई स्टेशन पर 11 अक्टूबर, 2024 को मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस की दुर्घटना का कारण साजिश बताया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि बदमाशों द्वारा ट्रैक इंटरलॉकिंग सिस्टम में तोड़फोड़ की गई थी।
दक्षिणी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) एएम चौधरी ने कहा कि जांच में पाया गया है कि बागमती एक्सप्रेस और खड़ी मालगाड़ी के बीच टक्कर किसी उपकरण के अचानक विफलता के कारण नहीं हुई, बल्कि बदमाशों द्वारा एलएच (बाएं हाथ) टंग रेल की डिजाइन में जबरदस्ती परिवर्तन करने के कारण हुई।
सीआरएस ने कहा कि इसलिए इस दुर्घटना को तोड़फोड़ की श्रेणी में रखा गया है। चौधरी ने बागमती एक्सप्रेस के लोको पायलट की असाधारण सूझबूझ की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ट्रेन संख्या 12578 के लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक लगाने में सतर्कता और तत्परता दिखाई, इससे ट्रेन की गति कम हुई और टक्कर का प्रभाव भी कम हुआ। रेलवे उनके इस कार्य की सराहना करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।