फतेहाबाद में टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी; मामले की जांच जारी
फतेहाबाद के जाखल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। जाखल से धुरी जा रही मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना शाम करीब साढ़े सात बजे हुई। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और जांच शुरू कर दी। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और यातायात को सामान्य करने का प्रयास जारी है।

संवाद सूत्र, जाखल (फतेहाबाद)। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में मंगलवार देर शाम जाखल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब जाखल से धुरी (पंजाब) जा रही एक मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया।
घटना शाम करीब साढ़े सात बजे की है, जब ट्रेन स्टेशन पार कर रही थी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर समेत रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।
फिलहाल ट्रेन के पिछले हिस्से को अलग कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसा कैसे और क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है। ट्रैक को जल्द दुरुस्त कर सामान्य यातायात बहाल करने का प्रयास देर रात तक जारी रहा। इस घटना से यात्रियों और रेलवे प्रशासन में हलचल मच गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।